पटना: सोमवार को अयोध्या में अपने भव्य महल में प्रभु श्री राम विराजमान होने जा रहे हैं. लंबे समय तक टेंट में रहने के बाद अब प्रभु श्री राम अपने महल में रहेंगे. ऐसे में इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पूरा भारत हीं नहीं बल्कि पूरे विश्व में उत्साह देखने को मिल रहा है. सात समंदर पार स्कॉटलैंड के ग्लासगो में भी रामलला के स्वागत की भव्य तैयारी देखने को मिल रही है.
सात समंदर पार ग्लासगो में अखंड रामायण पाठ : वहां रहने वाले भारतवंशियों की ओर से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है. यहां श्री राम के भजन लगातार गाए जा रहे हैं. स्थानीय कॉलेज में भारतीय प्रोफेसर ने बताया कि प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर स्कॉटलैंड में भी भारतीय समाज के लोगों में काफी उत्साह है. सभी प्रभु श्री राम के स्वागत की तैयारी में है और हिंदू मंदिर में तीन दिनों से भजन कीर्तन लगातार जारी है.
राम के आने की ग्लासगो में तैयारी : इसके अलावा आज रविवार से अखंड रामायण पाठ की शुरुआत की गई है. भारतीय समाज के बच्चे बुजुर्ग महिलाएं और सभी लोग इसमें आकर पाठ कर रहे हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सभी प्रभु श्री राम के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं. सभी यही कामना करते हैं कि भगवान राम का चरित्र पूरे विश्व में लोगों का मार्गदर्शन करे. ध्रुव कुमार बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं.