पलामू:मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से ऋषिकेश दुबे नाम का कैदी सात फरवरी को फरार हो गया था. पलामू सेंट्रल जेल के विचारधीन कैदी के एमएमसीएच से फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई होगी. कैदी फरार होने के मामले में एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरुवार को कैदी वार्ड का निरीक्षण किया.
इस निरीक्षण में कई बिंदुओं पर जांच की गई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि वार्ड का निरीक्षण किया गया है, कैदी के भगाने में कुछ लोगों की संलिप्तता सामने आई है. मामले में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जेल प्रबंधन कैदी वार्ड को शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा है. मामले में समीक्षा किया जा रही है.
दरअसल ऋषिकेश दुबे पलामू के पाटन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दिसंबर 2023 से वह हत्या के आरोप में पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. कैदी भागने के मामले में सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने एक जांच रिपोर्ट भी तैयार की है. इस जांच रिपोर्ट में कैदी वार्ड में तैनात जवान की लापरवाही भी पकड़ी गई है. कैदी वार्ड में तैनात तीनों जवानों को निलंबित करने की अनुशंसा भी की गई है.