नई दिल्ली:हर साल ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से बड़े धूमधाम के साथ रथ यात्रा निकाली जाती है. इसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. ओडिशा के अलावा कई राज्यों में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से भी हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूमधाम के साथ रथ यात्रा निकाली जाएगी. रथ यात्रा की शुरुआत 7 जुलाई से होगी.
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है. हौज खास इलाके स्थित यह मंदिर जगन्नाथ पुरी के मंदिर की तर्ज पर ही बनाया गया है. ये अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. इस बार जगन्नाथ रथयात्रा रविवार के दिन होने वाली है. रविवार होने के चलते आयोजकों का मानना है कि इस बार रथ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं.