दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भगवान जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर, लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद - Lord Jagannath temple Hauz Khas - LORD JAGANNATH TEMPLE HAUZ KHAS

RATH YATRA OF LORD JAGANNATH: दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर है. इसमें लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने खास तैयारियां की है. यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी.

दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर
दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर (etv bHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 5, 2024, 8:17 PM IST

नई दिल्ली:हर साल ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से बड़े धूमधाम के साथ रथ यात्रा निकाली जाती है. इसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. ओडिशा के अलावा कई राज्यों में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से भी हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूमधाम के साथ रथ यात्रा निकाली जाएगी. रथ यात्रा की शुरुआत 7 जुलाई से होगी.

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है. हौज खास इलाके स्थित यह मंदिर जगन्नाथ पुरी के मंदिर की तर्ज पर ही बनाया गया है. ये अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. इस बार जगन्नाथ रथयात्रा रविवार के दिन होने वाली है. रविवार होने के चलते आयोजकों का मानना है कि इस बार रथ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं.

रथ यात्रा को लेकर इस बार तैयारियां थोड़ी अधिक की जा रही है क्योंकि इस बार काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती भी बड़ी संख्या में की जाएगी. ताकि रथ यात्रा में कोई खलल ना पड़ सके. हौज खास स्थित जगन्नाथ मंदिर के सेक्रेटरी रवि प्रधान ने बताया कि 7 जुलाई को होने जा रही रथ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन से तमाम परमिशन ले ली गई है.

उन्होंने बताया कि रथ यात्रा को देखते हुए 500 से अधिक वॉलिंटियर को लगाया गया है. सुरक्षा को देखते हुए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा मंदिर के आसपास में लगाए गए हैं. इस बार मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे. उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के भी आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :प्रगति मैदान में 6 से 9 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय खिलौना मेले का आयोजन, 35 देशों के करीब 150 प्रतिभागी हो रहे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details