नई दिल्ली:दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को इंडिया गठबंधन की महारैली का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. महारैली में देश भर से विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं व कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है. इससे पहले शनिवार को आप नेता गोपाल राय ने रामलीला मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
रामलीला मैदान में एक बड़ा मंच तैयार किया गया है, जिससे इंडिया गठबंधन के सभी बड़े दिग्गज नेता संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. महारैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
वहीं महारैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए विशाल पंडाल बनाए गए हैं. वहीं सुरक्षा के लिए रामलीला मैदान के आसपास भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मैदान में करीब 20,000 लोगों को जुटने की अनुमति दी गई है. वहीं पंडाल में सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं. सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरा इंतजाम कर लिया है.