चंडीगढ़: शहर में क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. ऐसे में चंडीगढ़ शहर के चर्चों को जगमग रोशनी के साथ तैयार किया जा रहा है. क्रिसमस डे को लेकर ईसाई समुदाय में काफी उत्साह, उमंग और उल्लास है. सोमवार को सेक्टर 18 और 19 के चर्चों में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग पहुंचे और प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकियां निकाली.
सेक्टर 19 की पालिका मार्केट में क्रिसमस पर्व को लेकर लोगों की ओर से खरीदारी की जा रही है. वहीं सेक्टर 19 की चर्च में कैरल्स यानी धार्मिक गीतों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस आयोजन में शाम से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो जाता है. बोनफायर के बीच लोग प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना करते हैं.
चंडीगढ़ में क्रिसमस की तैयारियां (Etv Bharat) प्रार्थना सभा से शुरु होगा कार्यक्रम : बुधवार को चंडीगढ़ में क्रिसमस डे मनाया जाएगा. इसके लिए सेक्टर 19 के चर्च के अंदर मदर मरियम के पास बड़ी संख्या में मोमबत्तियां जलाई जाएंगी. सुबह के समय चर्च में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. सेक्टर 19 की चर्च के बाहर क्रिसमस ट्री के अलावा सेंटा के कपड़े पहने हुए लोग बच्चों को टॉफियां और गिफ्ट बांट रहे हैं. सेक्टर 18 की सीएनआई चर्च के सचिव ने बताया कि बुधवार को क्रिसमस डे के लिए प्रार्थना सभा करवाई जाएगी. इसके लिए पंडाल सजाया गया है. इस दौरान बच्चों के लिए सेंटा की ओर से गिफ्ट भी दिए जाएंगे.
100 से 10 हजार रुपए तक बिक रहे क्रिसमस ट्री : सेक्टर 18 के मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि इस बार ज्यादातर लोग घरों में सजाने वाले सामान की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर क्रिसमस ट्री को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, जिसकी कीमत ₹100 से शुरू होकर 10,000 रुपए तक है. वहीं बच्चे सेंटा की ड्रेस और टॉफी की खूब खरीदारी कर रहे हैं. सेक्टर 19 के मार्केट में आई महिलाओं ने बताया कि क्रिसमस डे उनके लिए खास है. हमने आज अपना घर सजा लिया है. आज मार्केट से हम चॉकलेट और कुछ गिफ्ट खरीदने आए हैं ताकि क्रिसमस के दिन अपने बच्चों को गिफ्ट बांट सके. क्रिसमस डे के बाद ही न्यू ईयर है तो ये दिन हमारे लिए बहुत खास होते हैं.
पुलिस प्रशासन ने भी की तैयारी : दुकानदारों ने बताया कि इस बार क्रिसमस डे को लेकर बाजार में हलचल देखी जा रही है. लोगों की ओर से क्रिसमस ट्री से लेकर डेकोरेशन का सामान खरीदा जा रहा है. वहीं चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सेक्टर 19 और सेक्टर 18 की चर्च के आस-पास क्रिसमस डे के दौरान बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि ईसाई समुदाय को क्रिसमस डे के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न आये. वहीं सीसीटीवी फुटेज की मदद से लोगों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं.
इसे भी पढ़ें :जिंगल बेल-जिंगल बेल, क्रिसमस के मौके पर गुनगुनाए ये ख़ास गीत
इसे भी पढ़ें :क्रिसमस पर क्यों सजाया जाता है क्रिसमस-ट्री, क्या है क्रिसमस ट्री का इतिहास ?