छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में भोरमदेव महोत्सव की तैयारियां तेज, मंदिर के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा - Preparations for Bhoramdev festival

छत्तीसगढ़ में भोरमदेव महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भोरमदेव मंदिर से जुड़े विकास कार्य और भोरमदेव महोत्सव को लेकर अहम मीटिंग की है.

Preparations for Bhoramdev festival
छत्तीसगढ़ में भोरमदेव महोत्सव की तैयारियां तेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 10:14 PM IST

रायपुर/कवर्धा: छत्तीसगढ़ के पवित्र धामों में से एक भोरमदेव मंदिर की महिमा सबसे अलग है. भोरमदेव मंदिर के विकास कार्यों और भोरमदेव महोत्सव को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अधिकारियों के साथ अपने निवास स्थान पर चर्चा की. इस मीटिंग में भोरमदेव महोत्सव से पहले निर्माण कार्यों को पूरा कराने पर बात हुई है.

भोरमदेव मंदिर के निर्माण कार्यों को लेकर भी चर्चा: संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग तथा कबीरधाम के नागरिकों और पाजुरियों के साथ डिप्टी सीएम ने बैठक की है. इस मीटिंग में भोरमदेव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को बढ़ाने पर बात हुई है. इससे जुड़े कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई है.

डिप्टी सीएम ने कई अहम निर्देश जारी किए: बरसात के दिनों में पानी रिसाव की समस्या को तत्काल दूर करने को लेकर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अलावा मंदिर के इतिहास से संबंधित वीडियो डॉक्यूमेंटेशन बनाने का आदेश डिप्टी सीएम ने दिया. उन्होंने थ्री डी डिजाइन और लिडार सर्वे करवाने का निर्देश भी दिया है. साथ ही भोरमदेव महोत्सव से पहले वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य और ट्रीटमेंट को पूरा करने का भी आदेज जारी किया गया है.

पक्की सड़क निर्माण को लेकर हुई चर्चा: बैठक में भोरमदेव मंदिर से छेड़की महल-मड़वा महल तक पक्की सड़क के निर्माण करवाने पर चर्चा हुई. इसके अलावा मंदिर परिसर में सोलर लाइट्स और सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी बात हुई है. इसके साथ ही मंदिर परिसर के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार और फ्लोरिंग की जगह सेंड स्टोन लगाने के लिये चर्चा की गई. मंदिर के बाहरी हिस्से के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग के अंतर्गत प्रसाद योजना के तहत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए.

भोरमदेव महोत्सव का रंग रहेगा फीका, अनुमति मिलने में हुई देरी, ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर में लगता है मेला - Bhoramdev Mahotsav 2024
Bhoramdev Festival: कबीरधाम कलेक्टर जन्मेजय महोबे की प्रस्तुति ने बढ़ाई भोरमदेव महोत्सव की रौनक
Bhoramdev Mahotsav 2023: बारिश ने फीका किया भोरमदेव महोत्सव, खाली रही कुर्सियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details