हरिद्वार:पहली बार उत्तराखंड के हरिद्वार में होने जा रहे गंगा उत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. सोमवार 4 नवंबर यानि आज हरिद्वार चंडीघाट के नमामि गंगे घाट पर होने जा रहे गंगा महोत्सव में मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील, केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी रहेंगे. गंगा उत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गंगा से जुड़े अनेक सत्रों के अलावा फिल्मी कलाकार आशुतोष राणा का शिव तांडव होगा. साथ ही बच्चों द्वारा कल्चरल कार्यक्रम, संतों द्वारा गंगा मंथन भी आयोजित किया जाएगा. इस दौरान यहां से बीएसएफ की 20 महिला प्रतिभागियों द्वारा देवप्रयाग से गंगासागर तक किए जाने वाले नौकायन को झंडी दिखाकर रवाना भी किया जाएगा.
धर्मनगरी में गंगा उत्सव का भव्य आयोजन (VIDEO-ETV Bharat) नेशनल मिशन क्लीन गंगा के डिप्टी डायरेक्टर जनरल नलिन कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि गंगा उत्सव पहली बार नमामि गंगा के घाट पर आयोजित होने जा रहा है. पिछले सात साल से गंगा उत्सव दिल्ली में आयोजित किया जा रहा था. इस गंगा उत्सव में कई टेक्निकल सेशन होंगे, जिसमें रीयूज ट्रीटेड वाटर, रिवर सिटी अलायंस और इंटरनेशनल सेशन डिस्कस करेंगे. इसके बाद गंगा मंथन के नाम से धर्म गुरुओं का मंथन संवाद होगा. इसके अलावा एक एग्जीबिशन नमामि गंगे के कामों को शोकेस करने के लिए आयोजित किया जाएगा. एग्जीबिशन में विभिन्न टेक्नोलॉजी के करीब 45 स्टाल लगेंगे. वहीं गंगा महोत्सव में फिल्म कलाकार आशुतोष राणा जनता से संवाद करेंगे और शिव तांडव का पाठ करेंगे.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार के चंडी घाट पर 4 नवंबर से शुरू होगा गंगा उत्सव, केंद्रीय मंत्रियों के साथ सीएम धामी करेंगे शिरकत