छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 9, 2024, 8:00 PM IST

ETV Bharat / state

दीपक बैज का पीएम मोदी पर हमला,कहा बस्तर में जुमलेबाजी करके चले गए, राहुल गांधी के बस्तर दौरे की तैयारी में जुटे नेता - Rahul Gandhi visit in Bastar

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बस्तर लोकसभा सीट के लिए होगा. मतदान से पहले राष्ट्रीय दलों के नेताओं का जमावड़ा बस्तर में लग रहा है.आठ अप्रैल को पीएम मोदी ने बस्तर में विशाल सभा की थी. बस्तर के आमाबाल में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए जनता को संबोधित किया.वहीं अब मोदी के दौरे के बाद कांग्रेस राहुल गांधी के दौरे की तैयारी कर रही है.इसी हफ्ते राहुल गांधी बस्तर आएंगे.इस दौरान दीपक बैज ने पीएम मोदी के दौरे पर हमला बोला.

Rahul Gandhi visit in Bastar
बस्तर में राहुल गांधी के मेगा शो की तैयारी

दीपक बैज का पीएम मोदी पर हमला

बस्तर : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राहुल गांधी की बड़ी सभा होगी. आगामी 13 अप्रैल को बस्तर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की सभा की तैयारियां जोरों से चल रही है. राहुल गांधी की सभा बस्तर विधानसभा के ब्लॉक मुख्यालय के लाल बहादुर स्टेडियम में होगी. कांग्रेस नेताओं ने सभा की तैयारी शुरू कर दी है. इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इस सभा में बस्तर लोकसभा की जनता के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.

पीएम मोदी के दौरे पर साधा निशाना :पीएम मोदी के बस्तर प्रवास को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने बयान दिया है. दीपक बैज के मुताबिक बस्तर का आदिवासी बेटा, स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के कारण उनसे कुछ सवाल पूछा गया था. जिनमें नगरनार स्टील प्लांट बिकने की सूची में क्यों है. बस्तर और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का आरक्षण बीजेपी ने राजभवन में क्यों रोका. वन अधिकार कानून में संशोधन क्यों किया. बीजेपी सरकार आने के बाद आदिवासियों को बेदखल करके हसदेव अरण्य की कटाई क्यों की. इन सभी सवालों का जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं दिया. बल्कि हमेशा की तरह बस्तर की जनता से झूठ बोलकर और जुमलेबाजी करके वापस चले गए.इस दौरान दीपक बैज ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर जानकारी भी दी.

''राहुल गांधी की सभा को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता है. गांधी परिवार का बस्तर से गहरा नाता होने के कारण हजारों की संख्या में भीड़ उनको सुनने सभा पहुंचेगी.'' - दीपक बैज, पीसीसी चीफ

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस है एकजुट :प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के मुताबिक लोकसभा चुनाव में बस्तर के प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी युद्ध स्तर पर काम कर रही है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक की जा रही है.

बस्तर के आमाबाल में पीएम नरेंद्र मोदी की हुंकार, आदिवासी, गरीब और महिलाओं पर फोकस, कांग्रेस की नीतियों को बताया जनविरोधी - LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा गरीबी हटने तक चैन से नहीं बैठूंगा, देश में लूट व्यवस्था हुई बंद - Lok Sabha Election 2024
पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों के बड़े मास्टर प्लान का खुलासा, सुकमा में विस्फोटक का जखीरा मिला - PM Modi Bastar visit


ABOUT THE AUTHOR

...view details