बस्तर : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राहुल गांधी की बड़ी सभा होगी. आगामी 13 अप्रैल को बस्तर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की सभा की तैयारियां जोरों से चल रही है. राहुल गांधी की सभा बस्तर विधानसभा के ब्लॉक मुख्यालय के लाल बहादुर स्टेडियम में होगी. कांग्रेस नेताओं ने सभा की तैयारी शुरू कर दी है. इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इस सभा में बस्तर लोकसभा की जनता के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.
पीएम मोदी के दौरे पर साधा निशाना :पीएम मोदी के बस्तर प्रवास को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने बयान दिया है. दीपक बैज के मुताबिक बस्तर का आदिवासी बेटा, स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के कारण उनसे कुछ सवाल पूछा गया था. जिनमें नगरनार स्टील प्लांट बिकने की सूची में क्यों है. बस्तर और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का आरक्षण बीजेपी ने राजभवन में क्यों रोका. वन अधिकार कानून में संशोधन क्यों किया. बीजेपी सरकार आने के बाद आदिवासियों को बेदखल करके हसदेव अरण्य की कटाई क्यों की. इन सभी सवालों का जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं दिया. बल्कि हमेशा की तरह बस्तर की जनता से झूठ बोलकर और जुमलेबाजी करके वापस चले गए.इस दौरान दीपक बैज ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर जानकारी भी दी.