नई दिल्ली:दिल्ली के भलस्वा डेयरी में 6 अगस्त को लगाए गए नगर निगम के नोटिस के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं. इस मामले को लेकर लोगों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ पंचायतें भी की जा रही है. गुरुवार को दुर्गा मंदिर में भलस्वा डेयरी, झड़ौदा डेयरी व कई अन्य डेरियों से सेकड़ों लोग इकट्ठा हुए और मीटिंग की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक अजेश यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आने वाले 15 तारीख तक वह डिमोलिशन को रोकने की कोशिश करेंगे.
AAP विधायक अजेश यादव का कहना है कि वह इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तमाम डेरियों को लेकर वो एक पॉलिसी बनावेंगे, जिसमें डेयरी चलाने वाले लोगों के लिए रिहायसी इलाकों के अंदर ही रहने-सहने के लिए मकान, दुकान, गोदाम व तमाम तरह की सुविधा मिलेगी. अजेश यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि कल कोर्ट में डिमोलिशन की कार्यवाही को रोकने के लिए याचिका लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है.