झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में 23 सितंबर को आएंगे जेपी नड्डा, यात्रा की तैयारियां जारी, बीजेपी ने हेमंत सरकार पर बोला हमला - BJP Parivartan Yatra - BJP PARIVARTAN YATRA

Jharkhand politics. खूंटी में परिवर्तन यात्रा को लेकर तैयारियां जारी है. बीजेपी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की है. इसके अलावा बीजेपी ने हेमंत सरकार पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया.

Preparation for BJP Parivartan Yatra in Khunti
परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 6:59 PM IST

खूंटीः आगामी 23 सितंबर को भाजपा की परवर्त्तन यात्रा खूंटी पहुंचेगी. परिवर्त्तन यात्रा को लेकर खूंटी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव ने प्रेस वार्ता में जमकर झारखंड सरकार पर हमला बोला और कहा कि हेमंत सरकार का कोई ऐसा सगा नहीं, जिसे उसने ठगा नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत जो कहते है उसे निश्चित ही नहीं करते हैं.

परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

भाजपा प्रवक्ता ने जेएमएम पर जमकर निशाना साधा और कहा कि झारखंड में अन्याय और अत्याचार का बोलबाला हो गया है. राज्य की सत्ता में आदिवासियों और मूलवासियों की भागीदारी की बात हेमंत सरकार ने कही थी लेकिन वे जमीन हड़पने में रह गए. महिलाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म के सात हजार से ज्यादा मामले हो गए हैं. अब झारखंड में परिवर्तन होना चाहिए. परिवर्त्तन इस अन्याय के खिलाफ, परिवर्त्तन चाहिए अत्याचार के खिलाफ, परिवर्त्तन चाहिए भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ. राज्य की जनता अब झारखंड में परिवर्त्तन चाहती है.

इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि सूबे की वर्त्तमान सरकार में भ्रष्टाचार, शोषण और महिलाओं के अत्याचार के मामले में वृद्धि हुई है. हेमंत सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि खूंटी से प्रारंभ परिवर्तन यात्रा के दौरान 15 विधानसभा क्षेत्र और 35 प्रखंडों में सभा होगी. 2 महासभा, तीन जनसभा, 9 सभा, 18 रोड शो का आयोजन होगा, अर्थात 998 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी.

इस दौरान झारखंड सरकार की विफलताओं एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा खूंटी से शुरू होगी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे और खूंटी के कचहरी मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा समेत कई प्रदेश स्तरीय नेता और स्थानीय विधायक मौजूद होंगे. उन्होंने जिलेवासियों से परिवर्तन यात्रा के अवसर पर आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की.

Last Updated : Sep 19, 2024, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details