हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को दिखाया आईना, कांग्रेस की डूब गई लुटिया' - DELHI ELECTION RESULTS

बीजेपी ने दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल की है. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने इस जीत पर खुशी जाहिर की है.

धूमल ने मोदी को दिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत का श्रेय
धूमल ने मोदी को दिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत का श्रेय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 4:40 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 8:07 PM IST

हमीरपुर: दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनावों में हराकर ढाई दशकों के बाद सत्ता में वापसी की है. शनिवार को जारी दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली में मिली जीत पर हिमाचल में भी बीजेपी नेताओं ने खूब जश्न मनाया.

बीजेपी की जीत पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि, 'दिल्ली में भाजपा की जीत केंद्र की मोदी सरकार की लोकप्रियता को दर्शाती है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने काफी समय तक राज किया, लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा जनता को कुछ नहीं दिया है. आखिरकार दिल्ली की जनता ने भी केजरीवाल को आईना दिखाया है. भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर देश के अधिकांश राज्यों में बीजेपी की सरकारें बनी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार अपना संकल्प धरातल पर उतारा है, उससे आम जनमानस काफी प्रभावित हुआ है.'

गांधी चौक पर जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

'हिमाचल में जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतरी कांग्रेस'

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश में जब-जब भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश के विकास को नए पंख लगे हैं. पिछले चुनाव में प्रदेश वासियों ने कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका जरूर दिया, लेकिन प्रदेश कांग्रेस सरकार जनता के भरोसे पर खरी नहीं उतरी है. आए दिन पैसा न होने का रोना कांग्रेस सरकार के नेता रोते रहते हैं, लेकिन जह फिजूलखर्ची की बात आती है तो अपने चहेतों को उच्चे पदों पर बिठाने से कोई परहेज नहीं करते हैं. कांग्रेस की नीतियां सदैव जनता विरोधी रही हैं एवं उन्हें आम जनमानस से कोई सरोकार नहीं है. दिल्ली में जिस प्रकार भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है, उससे आम आदमी पार्टी को तो झटका लगा ही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की तो लुटिया ही डूब गई है. स्वयं को देश की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली कांग्रेस की देश की राजधानी में एक भी सीट नहीं आई है, जोकि जनता में कांग्रेस की छवि को दर्शाता है.'

दिल्ली में अब रुके हुए विकास कार्यों को मिलेगी गति

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक तौर पर सुदृढ़ हुआ है. आम जनमानस से जुड़े मुद्दों को भी केंद्र सरकार ने समय-समय पर सुलझाया है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने से अब राजधानी में रुके हुए विकास को नई गति मिलने जा रही है, जिन जनहितैषी नीतियों को धरातल पर उतारने में जो परेशानियां दिल्ली में आती थीं, वो अब नहीं रहेंगी.'

गांधी चौक पर बीजेपी ने मनाया जश्न

वहीं, दिल्ली में बीजेपी की जीत पर हमीरपुर के गांधी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर और पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की. बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि अनुराग ठाकुर दिल्ली में बीजेपी की जीत के हीरो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर हिमाचल के भाजपा नेताओं में खुशी की लहर, जानें किसने क्या कहा

Last Updated : Feb 8, 2025, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details