प्रयागराज :महाकुंभ की सबसे महंगी, लग्जरी, फायर और बुलेट प्रूफ डोम सिटी में गुरुवार की शाम आग लग गई. अरैल की तरफ बसाई गई इस सिटी के कॉटेज नंबर 1 में यह आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंचती 90% यह कॉटेज जलकर राख हो गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अब इस डोम कॉटेज को बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ कहकर महंगे दामों पर किराया वसूलने वाली कंपनी के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं.
यूपी टूरिज्म की पहल पर बसाई गई थी डोम सिटी :महाकुंभ 2025 में गंगा तट पर आस्था और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.
यूपी टूरिज्म की पहल पर पीपीपी मॉडल पर नैनी के अरैल क्षेत्र में डोम सिटी बसाई गई थी. इसमें 176 अत्याधुनिक कॉटेज बनाए जाने की योजना थी. इसमें, एयर कंडीशनर, गीजर, और सात्विक भोजन की विशेष व्यवस्था भी दी गई है. प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में स्थित इस सिटी के 44 बुलेटप्रूफ और फायर प्रूफ कॉटेज तैयार हुए. हालांकि रॉ मैटेरियल ना मिलने के कारण 100 कॉटेज अभी भी बनने से रह गए हैं. डोम सिटी के कॉटेज नंबर वन में गुरुवार की शाम लगभग 4:45 बजे अचानक से आग लग गई. धुंआ उठता देख फायर ब्रिगेड की टीम फायर टेंडर लेकर पहुंची और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि 90% कॉटेज जलकर राख हो गए.