प्रयागराज :प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. सपा प्रत्याशी के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करवाया है. बसपा नेता की तहरीर पर सराय इनायत थाने में सपा प्रत्याशी के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का केस दर्ज करके पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि बाद में सपा प्रत्याशी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी भी मांगी है.
प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा में 13 नवम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है और मतदान के लिए नामांकन किया जा चुका है. हालांकि अभी नाम वापसी उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी नहीं हुई है. फूलपुर उपचुनाव के लिए सपा बसपा भाजपा के नेताओं द्वारा पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इसी बीच सपा प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया को दिए जा रहे बयान के दौरान बसपा के मूल मतदाताओं के खिलाफ जातिसूचक बातें बोली थी. जिसके सार्वजनिक होने के बाद बसपा नेताओं ने आपत्ति जताई और उसके खिलाफ शिकायत की.
बसपा के फूलपुर विधानसभा के अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने सपा प्रत्याशी के खिलाफ सराय इनायत में शिकायत करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. बसपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने सराय इनायत थाने में सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के खिलाफ बीएनएस की धारा 174 और एससी एसटी एक्ट के तहत रविवार की देर रात थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
सपा प्रत्याशी ने मांगी माफी :मामले के तूल पकड़ने के बाद सपा प्रत्याशी के खिलाफ बसपा नेता की तरफ से थाने में केस दर्ज करवा दिया गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद ही सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए मांफी भी मांग ली है. उनका कहना है कि वो कई साल तक बसपा में रहे हैं और उसी हिसाब से उन्होंने बातें की थीं, लेकिन उनकी बात से किसी की भावना आहत हुई है तो उसके लिए वो सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं.