प्रयागराज :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी ने जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ की सुरक्षा पर चिंता जताई है. दुनिया के हालात का हवाला देकर उन्होंने फुलप्रूफ सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है. उनका कहना है कि मेले के दौरान किसी प्रकार आतंकी या अप्रिय घटना न हो, इसके लिए मुकम्मल इंतजाम होने चाहिए. उन्होंने महाकुम्भ में आने वाले साधु-संतों के भी पहचान पत्र बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है.
शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े में हुई बैठक में अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरी गिरी ने कहा कि महाकुंभ मेले के दौरान किसी प्रकार की आतंकी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. मेले में आने वाले हर एक व्यक्ति के आधार कार्ड की जांच करने के बाद ही उन्हें मेला क्षेत्र में प्रवेश करने दिया जाए. दुनिया भर के हालातों के साथ ही उन्होंने इजरायल में हो रहे हमले का हवाला देते हुए कहाकि इस वक्त पूरी दुनिया में असुरक्षित माहौल है.
पिछले महाकुंभ से इस बार ज्यादा होनी चाहिए सुरक्षा व्यवस्था :महामंत्री ने कहा कि भारत में पहले भी कई आतंकी हमले हो चुके हैं. उन घटनाओं से सबक लेते हुए करोड़ों की भीड़ वाले महाकुंभ मेले में सुरक्षा की ऐसी तगड़ी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो सके. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के साथ ही देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमारे देश के सुरक्षा बल हर प्रकार की घटना को रोकने में सक्षम हैं. जिस तरह से आए दिन सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भारतीय सनातन धर्म से जुड़े लोगों को लेकर धमकियां दी जाती हैं, उसको देखते हुए सनातन धर्म के सबसे बड़े मेल में सुरक्षा व्यवस्था पिछली बार से ज्यादा होना चाहिए.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहाकि सनातन धर्म के इस सबसे बड़े मेले अखाड़ों की तरफ से निकाले जाने वाले शाही स्नान अपर पेशवाई का नाम बदले जाने के प्रस्ताव को सीएम योगी के समक्ष रखने की बात कही.