उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रवीण तोगड़िया बोले, अयोध्या में 24 जनवरी को होगा कारसेवकों का सम्मान

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डॉ प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि 24 जनवरी को अयोध्या में कारसेवकों को सम्मानित किया जाएगा.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 1:00 PM IST

प्रयागराजः श्रृंग्वेरपुरधाम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व दिव्य गंगा आरती और मानस पाठ और राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डॉ प्रवीण तोगड़िया पहुंचे. जय श्रीराम सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित श्रृंग्वेरपुर महोत्सव के तहत उन्होंने गंगा आरती की. इसके बाद उन्होंने कहा कि अयोध्या में आगामी 24 जनवरी को राम मंदिर आंदोलन में योगदान देने वाले कार सेवकों को सम्मानित किया जाएगा.

डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर हर हिंदू के सहयोग से बना है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर पांच सौ वर्षो के बलिदानो का परिणाम है. न जाने कितने हिन्दू शहीद हुए है जिन्होंने रामलला के मंदिर निर्माण मे अपना खून पसीना बहाया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में कारसेवकों की रामज्योति यात्रा को घर-घर पहुंचाया है. करोड़ों हिंदुओं से रामनाम जप करवाया. गांव-गांव तक हनुमत शक्ति जागरण यात्रा की. हिंदुओं ने दिन रात जागकर जनजागरण किया.

गांव गाँव तक हनुमत शक्ति जागरण यात्रा किया। हमारे द्वारा 12 अभियान भारत के कोने कोने मे चलाये गए। आज मंदिर निर्माण हुआ है। तो उसमे हर एक हिन्दुओ ने दिन रात जगकर भूखे प्यासे जनजागरण करने का कार्य किया है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहे बाल राम श्रीश बाहुबली महाराज का तिलक लगाकर माल्यार्पण किया. श्रृंग्वेरपुर महोत्सव जय श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया. इसी के साथ कार्यक्रम का संचालन श्रृंग्वेरपुर महोत्सव के महामंत्री अरुण द्विवेदी ने किया. श्याम उपाध्याय ने राम भक्तो का आभार व्यक्त किया। दूसरी तरफ श्रृंग्वेरपुरधाम के श्रीराम घाट पर बंबई से चलकर श्रृंग्वेरपुरधाम पहुंची कार सेवकों की यात्रा का स्वागत जय श्रीराम सेवा समिति के तत्वाधान मे किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या जाने के लिए दूसरे की पत्नी को बताया था अपनी, जानिए कारसेवक राजू पाठक की कहानी

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शेड्यूल जारी, आप भी जानिए 22 तारीख को कब क्या होगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details