जयपुर.लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कमी की है. इस पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है. इसलिए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती की गई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह कटौती ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. दरअसल, प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज बयान जारी कर कहा, महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार ने आने वाले लोकसभा चुनाव में संभावित हार के डर से गैस सिलेंडर पर 100 रुपए कम किए हैं. पूरा देश जानता है एक सप्ताह के बाद लोकसभा चुनाव घोषित हो रहे हैं.
400 से दाम 1000 रुपए पहुंचाया:खाचरियावास का कहना है कि पिछले 10 वर्षों में 400 रुपए के गैस सिलेंडर को 1000 रुपए पर पहुंचा कर अब सिर्फ 100 रुपए कम किए गए हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम सबसे निम्न स्तर पर 61 डॉलर प्रति बैरल हैं. तब पेट्रोल 100 के पार, डीजल 100 के नजदीक और सिलेंडर 1000 रुपए में बेच रहे हैं. कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल था. तब पेट्रोल-डीजल 70 रुपए से कम में मिल रहा था और उस समय घरेलू गैस सिलेंडर 400 रुपए का मिलता था.