पटना: बिहार में एक और नई पार्टी ने दस्तक दे दी है. दरअसल, प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज पार्टी को लॉन्च कर दिया है. बुधवार को पटना के वेटरनरी ग्राउंड में प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले दो साल से जन सुराज अभियान के तहत राज्यभर में पदयात्रा निकाल रहे थे. अब उन्होंने पार्टी का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती को बनाकर 'दलित कार्ड' खेलकर सभी को चौंका दिया है.
'पार्टी का अध्यक्ष मुझसे बेहतर होगा':मनोज भारती के नाम का ऐलान करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने आप लोगों से कहा था कि पार्टी का जो भी अध्यक्ष होगा वह मुझसे बेहतर होगा. मुझसे ज्यादा जानकारी भी होगा. मैं मनोज भारती को सामने लाया है. मैंने दो बार नेतरहाट की परीक्षा दी, लेकिन पास नहीं कर पाया. मनोज भारती नेतरहाट से पढ़े मैं नहीं पढ़ पाया, लेकिन मनोज भारती विदेश सेवा में गए.
प्रशांत किशोर ने खेला दलित कार्ड: बिहार में विधानसभा की 243 सीट है और उसमें से प्रशांत किशोर ने कम से कम 40 सीट मुसलमानों को देने की घोषणा कर दी है. 40 सीट महिलाओं और 75 सीट अति पिछड़ा को देने की घोषणा की है. बिहार में विधानसभा की 40 सीट दलितों के लिये सुरक्षित है और प्रशांत किशोर कम से कम 40 सीटों पर दलित उम्मीदवार उतारेंगे. बिहार में अति पिछड़ा और 21% के करीब दलित आबादी है प्रशांत किशोर की नजर इन्हीं तीनों आबादी पर मुख्य रूप से है.