बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जाह्नवी हमारी पत्नी हैं और मैं इनकी वजह से...' महिला सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने खोला राज! - Jan Suraaj Womens Conference - JAN SURAAJ WOMENS CONFERENCE

Prashant Kishor wife : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सूबे के तमाम सियासी दल कमर कस चुके हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी धीरे-धीरे प्रदेश की राजनीति में पैठ बनाते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने महिला सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन की खास बात यह रही कि उनकी पत्नी डॉक्टर जाह्नवी दास भी मंच पर दिखीं. प्रशांत किशोर के परिवार से अब तक राजनीति में कोई नहीं आया है, लेकिन उनकी पत्नी का मंच पर दिखना चर्चा का विषय बन गया. पढ़ें, विस्तार से.

प्रशांत किशोर की पत्नी.
प्रशांत किशोर की पत्नी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 8:12 AM IST

कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलती प्रशांत किशोर की पत्नी. (ETV Bharat)

पटनाः राजधानी पटना के बापू सभागार में रविवार 25 अगस्त को प्रशांत किशोर ने महिलाओं का सम्मेलन किया. जहां उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी को सार्वजनिक रूप से इंट्रोड्यूस कराया. बिहार की राजनीति में परिवारवाद का गहरा प्रभाव है, ऐसे में प्रशांत किशोर की पत्नी का इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाना चर्चा का विषय बन गया. हालांकि, उन्होंने सीधे राजनीति में कदम रखने के संकेत नहीं दिये. लेकिन महिलाओं के बीच उनकी उपस्थिति ने अटकलों को जन्म दे दिया है कि क्या वह भविष्य में राजनीति में शामिल हो सकती हैं.

जन सुराज का महिला सम्मेलन. (ETV Bharat)

पत्नी का कराया परिचयः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान को पार्टी में बदलेंगे. इससे पहले वो लगातार कार्यक्रम कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. आज के कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में बिहार के कोने-कोने से महिलाएं पहुंची थीं. प्रशांत किशोर ने तमाम महिला कार्यकर्ताओं से अपनी पत्नी को भी इंट्रोड्यूस कराया. प्रशांत किशोर की पत्नी सम्मेलन के दौरान मंच पर बैठी रहीं. इस दौरान वो मीडिया से बातचीत करने से बचती रही. प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से पत्नी का परिचय कराया.

जन सुराज का महिला सम्मेलन. (ETV Bharat)

"डॉक्टर जाह्नवी हमारी पत्नी है. और इनका परिचय मैं इसलिए नहीं कर रहा हूं कि यह हमारी पत्नी है. परिचय इसलिए करा रहे हैं कि आपका भाई, इसलिए काम कर पा रहा है क्योंकि वह घर परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

जन सुराज का महिला सम्मेलन. (ETV Bharat)

पीके की तैयारीः चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण जिले के गांधी आश्रम से 2 अक्टूबर 2022 को पदयात्रा शुरू की थी. इसके बाद अब पार्टी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उससे पहले लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. आज महिला सम्मेलन किया. इससे पहले 28 जुलाई की पटना में जन सुराज के कार्यक्रम में अनेक नेता शामिल हुए थे. इनमें बक्सर से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले आनंद मिश्रा, राजद के विधान पार्षद रह चुके रामबली चंद्रवंशी और कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ जागृति शामिल थीं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 26, 2024, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details