पटनाः राजधानी पटना के बापू सभागार में रविवार 25 अगस्त को प्रशांत किशोर ने महिलाओं का सम्मेलन किया. जहां उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी को सार्वजनिक रूप से इंट्रोड्यूस कराया. बिहार की राजनीति में परिवारवाद का गहरा प्रभाव है, ऐसे में प्रशांत किशोर की पत्नी का इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाना चर्चा का विषय बन गया. हालांकि, उन्होंने सीधे राजनीति में कदम रखने के संकेत नहीं दिये. लेकिन महिलाओं के बीच उनकी उपस्थिति ने अटकलों को जन्म दे दिया है कि क्या वह भविष्य में राजनीति में शामिल हो सकती हैं.
पत्नी का कराया परिचयः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान को पार्टी में बदलेंगे. इससे पहले वो लगातार कार्यक्रम कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. आज के कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में बिहार के कोने-कोने से महिलाएं पहुंची थीं. प्रशांत किशोर ने तमाम महिला कार्यकर्ताओं से अपनी पत्नी को भी इंट्रोड्यूस कराया. प्रशांत किशोर की पत्नी सम्मेलन के दौरान मंच पर बैठी रहीं. इस दौरान वो मीडिया से बातचीत करने से बचती रही. प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से पत्नी का परिचय कराया.