पटना : बिहार में सत्ता का सेमीफाइनल होने जा रहा है. बिहार विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. उपचुनाव में तमाम राजनीतिक दल दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर तीसरा कोण बनाने की कोशिश में है.
जनसुराज की अग्नि परीक्षा : बिहार में होने वाले उप चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी होंगी. खास बात यह है कि उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन को चुनौती देने के लिए प्रशांत किशोर जंग के मैदान में कूद चुके हैं. प्रशांत किशोर ने जनसुरज राजनीतिक दल का गठन किया है. जनसुराज की पहली अग्नि परीक्षा होने जा रही है.
पहले PK करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल का गठन किया है. दल के गठन के मौके पर ही प्रशांत किशोर ने उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी थी. प्रशांत किशोर सबसे पहले बुधवार को उम्मीदवारों की घोषणा भी करने जा रहे हैं.
दोनों गठबंधन को डेंट करने की तैयारी : प्रशांत किशोर इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ चारों सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुके हैं. सबसे पहले ऐलान की तैयारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर दोनों ही गठबंधन को डेंट करने की तैयारी में है. बेलागंज विधानसभा सीट पर अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारने की तैयारी है. वहीं, तरारी सीट पर अगड़ी जाति से उम्मीदवार उतारा जा सकता है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर नॉन राजपूत उम्मीदवार पर दाव लगाने की तैयारी है.