तिरुपति लड्डू विवाद: नवरात्र से पहले डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद की जांच - Tirupati Laddu Row
Tirupati Laddu controversy, Tirupati Laddu Row तिरुपति लड्डू विवाद के बाद छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद की अब जांच होगी. आने वाले शारदीय नवरात्र को देखते हुए डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के प्रसाद की जांच की जा रही है. Bamleshwari Devi Temple Dongargarh
डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद की जांच (ETV Bharat Chhattisgarh)
राजनांदगांव:राजनांदगांव जिले के प्रमुख मंदिरों में शामिल डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद की जांच होगी. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से ये जानकारी मिली है. विभाग ने कहा की आने वाले समय में प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में बंटने वाले प्रसाद की भी जांच की जाएगी. आने वाले नवरात्र पर्व को देखते हुए बम्लेश्वरी मंदिर से ट्रस्ट से बात कर वहां बंटने वाले प्रसाद का सेंपल लिया जा रहा है.
मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रसाद की जांच: राजनांदगांव जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि धार्मिक स्थलों में प्रसाद को लेकर कई खबरें सामने आ रही है. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा टीम अलर्ट मोड पर है. इसके लिए बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के साथ बात की जा रही है. प्रसाद का सेंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. प्रसाद किस खाद्य सामग्री से बनाया जा रहा है, ये देखा जाएगा.
नवरात्र से पहले डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद की जांच (ETV Bharat Chhattisgarh)
जल्द ही मंदिर में बांटे जाने प्रसाद का सैंपल लेकर इसे टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.- डोमेन्द्र ध्रुव, जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी
राजनांदगांव के इन मंदिरों के प्रसाद की जांच:खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक बम्लेश्वरी मंदिर के अलावा राजनांदगांव स्थित मां पाताल भैरवी मंदिर, श्रृंगारपुर स्थित बालाजी मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों से प्रसाद का सैंपल लिया जाएगा. इसके लिए सभी मंदिर ट्रस्ट से बात चल रही है. आने वाले समय में प्रसाद की जांच की जाएगी.
डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर (ETV Bharat Chhattisgarh)
क्या है तिरुपति लड्डू विवाद:आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में भक्तों को दिए जाने वाले लड्डू में कथित तौर पर मिलावटी घी के इस्तेमाल का आरोप लगा है. तिरुपति लड्डू में मिलावट के बाद देशभर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. इन आरोपों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने घी सप्लायर को नोटिस जारी किया है. सोमवार को तिरुपति में शुद्धिकरण के लिए महा शांति होम किया गया.