उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोशनाबाद जेल में चैंपियन के पांच दिन, शुरू की कैदियों की 'पॉलिटिक्स', समस्याएं सुन सीएम को लिखा पत्र - PRANAV SINGH CHAMPION IN JAIL

प्रणव सिंह चैंपियन जिला कारागार में बंद कैदियों की सुन रहे समस्याएं, मदद का दे रहे भरोसा

PRANAV SINGH CHAMPION IN JAIL
रोशनाबाद जेल में चैंपियन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2025, 5:06 PM IST

हरिद्वार:पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन Vs वर्तमान विधायक उमेश कुमार विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रोशनाबाद जेल में बंद है. 27 जनवरी को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजा गया था. आज रोशनाबाद जेल में उनका पांचवा दिन है. इन पांच दिनों में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जेल में क्या क्या किया ? रोशनाबाद जेल में पूर्व विधायक के दिन कैसे गुजर रहे हैं? आइये आपको बताते हैं.

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इन दिनों रोशनाबाद जेल में हैं. जहां उन्होंने अब जेल में बंद कैदियों की राजनीति शुरू कर दी है. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिला कारागार में बंद कैदियों की समस्याएं सुन रहे हैं. साथ ही वे कैदियों के साथ खड़े होने की बात भी कह रहे हैं. कैदियों की समस्याओं पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सीएम धामी को पत्र लिखने का आश्वासन भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा वे बाहर जाकर मुख्यमंत्री व उनके विभाग से जुड़े अधिकारियों से सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

रोशनाबाद जेल में कैसे कट रहे चैंपियन के दिन (ETV BHARAT)

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हरिद्वार कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया आम कैदियों की तरह ही जिला कारागार में चैंपियन अपनी दिनचर्या बिता रहे हैं.
उन्होंने बताया वह कैदियों की समस्याओं को लेकर भी अब चिंतन करने लगे हैं. उन्होंने बताया उनके द्वारा कुछ पत्र भी मुख्यमंत्री को कैदियों की समस्याओं के लिए भेजे गए हैं. उनसे हुई वार्तालाप में उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह बाहर जाकर मुख्यमंत्री जी से इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

जानकारी देते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया जेल में जिस तरह से आम कैदियों को खाना दिया जाता है, उसी तरह से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भी वही खाना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा अभी तक चैंपियन की वजह से कोई भी परेशानी नहीं हुई है. वे सामान्य दिनचर्या जेल में बीता रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details