उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA चैंपियन पर लगा आरोप, देखें वीडियो - CHAMPION UMESH KUMAR CONTROVERSY

खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन में जबानी जंग अब गोलीबारी तक पहुंच गई है.

CHAMPION UMESH KUMAR CONTROVERSY
उमेश कुमार VS प्रणव चैंपियन की जंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 6:22 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 8:07 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में इन दिनों दो नेताओं के बीच जंग छिड़ी हुई है. बात एक-दूसरे के घर और कार्यालय पर जाकर मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गई है. पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर जाकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गोलीबारी की है. इसका वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

बता दें कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार में बीते लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है. दोनों अक्सर एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे है. लेकिन अब बात गाली गलौज और मारपीट व गोलीबारी तक पहुंच गई हैं. इसकी जानकारी खुद खानपुर विधायक उमेश ने दी है. उमेश कुमार ने खुद पुलिस को इस बात की शिकायत दी है.

उमेश कुमार VS प्रणव चैंपियन की जंग (ETV BHARAT)

मामले में रुड़की पुलिस ने बताया रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ रुड़की गंगनहर किनारे स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में घुस गए. जहां उन्होंने जमकर गाली गलौज की. विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में मौजूद लोगों ने जब प्रणव सिंह चैंपियन और उसके साथियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला कर दिया.

आरोप है कि प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद प्रणव सिंह चैंपियन वहां से फरार हो गया. अपने कार्यायल पर फायरिंग की सूचना मिलते ही उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.

हरिद्वार एसएसपी का आया बयान. (ETV BHARAT)

बताया जा रहा है कि उमेश कुमार भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के कार्यालय की तरफ जाने ही वाले थे, तभी एसपी देहात समेत आसपास के थानों से पुलिस बल और एनपीआर मौके पर पहुंच गई. इसके बाद विधायक उमेश कुमार ने पुलिस को चेताया कि अगर चैंपियन को नहीं पकड़ा तो वह खुद ही अपना बदला लेने में सक्षम हैं. फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

बता दें एक दिन पहले ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सोशल मीडिया पर विधायक उमेश कुमार के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था. इसी को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पहले चैंपियन के लंढौरा स्थित आवास और फिर कैंप कार्यालय रुड़की पहुंचकर चुनौती दी थी. लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला था. इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच के साथ-साथ गिरफ्तारी भी की जाएगी.

हरिद्वार एसएसपी का बयान:इस मामले पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रुड़की में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने वर्तमान विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग की. इसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की वारदात क्यों हुई, इसकी भी पुलिस जांच की जा रही है. हरिद्वार में कोई भी इस तरह से लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगाड़ सकता है. यदि ऐसा करने का कोई प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाला ने दोनों ही पक्षों के समर्थकों से अपील की है कि वो इस झगड़े में बीच में न पड़े. किसी को बहकावे में न आए. ये दोनों का निजी मामला है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 26, 2025, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details