उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को किया गया देहरादून रेफर, कल सुबह होंगे शिफ्ट - PRANAV CHAMPION HEALTH

शनिवार देर तबीयत बिगड़ने पर चैंपियन को अस्पताल में करवाया गया था भर्ती, स्टमक फ्लू, जांच में आया फैटी लीवर

PRANAV CHAMPION HEALTH
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को किया गया देहरादून रेफर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2025, 3:52 PM IST

हरिद्वार: खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. पहले उमेश कुमार कैंप ऑफिस में फायरिंग, फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत, रोशनाबाद जेल में तबीयत बिगड़ना, ये सब वे वजहें हैं जिनके कारण प्रणव सिंह चैंपियन चर्चाओं में बने हैं. बीते दिनों प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर होने की सलाह. जिसे प्रणव सिंह चैंपियन ने मान लिया है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून रेफर किया गया है. अब वे कल सुबह दून शिफ्ट होंगे.

बता दें शनिवार देर रात पेट में तेज दर्द और खूनी दस्त की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी और ब्लड रिपोर्ट की जांच कराई. जांच में पाया गया कि उन्हें कोलाइटिस और गैस्ट्रोएन्टराइटिस की समस्या है. जिसे आमतौर पर स्टोमक फ्लू भी कहा जाता है. हालांकि, मल में खून आने की वजह से चिकित्सकों ने चिंता जताई. उन्हें उच्च स्तरीय जांच के लिए रेफर करने का निर्णय लिया.

जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज की देखरेख में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मनीष, ईएमएस डॉक्टर स्वाति वर्मा और डॉ. पंकज उनके इलाज में जुटे थे. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन कुछ जटिलताओं को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की सलाह दी गई है.अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में उनके सेकंड ग्रेड फैटी लीवर की समस्या भी सामने आई. जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. गैस्ट्रोएन्टराइटिस के साथ फैटी लीवर की मौजूदगी उनके स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकती है. जिसे विशेषज्ञों की निगरानी में रखना जरूरी है.

पूर्व विधायक चैंपियन को जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती रखा गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्नत सुविधाओं और विशेषज्ञ उपचार के लिए उन्हें देहरादून रेफर करने की सलाह दी. अब देहरादून में उनकी विस्तृत जांच और आवश्यक उपचार किया जाएगा.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details