हरिद्वार: खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. पहले उमेश कुमार कैंप ऑफिस में फायरिंग, फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत, रोशनाबाद जेल में तबीयत बिगड़ना, ये सब वे वजहें हैं जिनके कारण प्रणव सिंह चैंपियन चर्चाओं में बने हैं. बीते दिनों प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर होने की सलाह. जिसे प्रणव सिंह चैंपियन ने मान लिया है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून रेफर किया गया है. अब वे कल सुबह दून शिफ्ट होंगे.
बता दें शनिवार देर रात पेट में तेज दर्द और खूनी दस्त की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी और ब्लड रिपोर्ट की जांच कराई. जांच में पाया गया कि उन्हें कोलाइटिस और गैस्ट्रोएन्टराइटिस की समस्या है. जिसे आमतौर पर स्टोमक फ्लू भी कहा जाता है. हालांकि, मल में खून आने की वजह से चिकित्सकों ने चिंता जताई. उन्हें उच्च स्तरीय जांच के लिए रेफर करने का निर्णय लिया.