संभल: कांग्रेस से अलग होने के बाद कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने नए रूप और बयानों को लेकर चर्चा में बन रहते हैं. संभल के ऐंचौड़ा कंबोह में शुक्रवार को ईटीवी भारत ने कल्कि पीठाधीश्वर से लोकसभा चुनाव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रणनीति को लेकर चर्चा की, तो उनके तीखे तंज सुनने के मिले.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि राहुल गांधी पहले अपना सिस्टम ठीक करें. उसके बाद ही देश के सिस्टम को ठीक करने की बात करें. साथ ही उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमला बोला, कहा कि विपक्ष के नेता दिल्ली की गद्दी पाने के लिए पागल हो चुके हैं. ये लोग दिल्ली का सिंहासन और देश को लूटने का मौका पाने के लिए नरेंद्र मोदी को हटाना चाहते हैं. साथ ही कन्हैया कुमार को लेकर कहा कि दिल्ली की जनता भारत के साथ है. भारत के टुकड़े करने वाले नारे लगाने वालों के साथ नहीं है.
आरक्षण के मुद्दे पर ममता बनर्जी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कुछ लोग संविधान का मजाक बना रहे हैं. वह संविधान को मखौल समझते हैं, जिसके मन में जो आता है भाषण दे देता है. कोई कहता है हम 50 प्रतिशत आरक्षण दे देंगे. कोई कहता है 75 प्रतिशत दे देंगे, लेकिन संविधान ने इस पर व्यवस्था दी है. सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला दे चुका है, जिसमें 50 प्रतिशत की लिमिट में आरक्षण देने की बात है. जो लोग बात-बात पर कहते है कि नरेंद मोदी संविधान को खत्म करना चाहते है तो अब वही संविधान के खिलाफ बात कर रहे हैं.