गोड्डा: एक तरफ कांग्रेस विधायकों का एक बड़ा वर्ग, जिसमें एक दर्जन विधायक शामिल हैं, पुराने मंत्रियों को हटाने की मुहिम में लगा हुआ है और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. वहीं, गोड्डा के पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने की मुहिम में लगे हुए हैं.
20 से 22 फरवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पेंशन की आयु सीमा 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष कर दी है. साथ ही, सामाजिक पेंशन योजना का लाभ केवल 50 वर्ष से अधिक आयु की सामान्य वर्ग की महिलाओं को दिया जाएगा, जबकि 50 वर्ष से अधिक आयु के एसटी, एससी वर्ग के सभी पुरुषों और महिलाओं को सामाजिक पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके तहत 20 से 22 फरवरी तक तीन दिनों तक सभी प्रखंडों व पंचायतों में आवेदन लिये जायेंगे.
देवदाड़ थाना क्षेत्र को अलग प्रखंड बनाने की मांग