झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के बीच प्रदीप यादव घर-घर पहुंचा रहे सरकार की योजनाएं, लोगों को दिला रहे लाभ

MLA Pradeep Yadav delivering government schemes. कांग्रेस में विधायकों की नाराजगी के बीच गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव क्षेत्र के विकास कार्य में लगे हुए हैं. वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं या नहीं.

MLA Pradeep Yadav
MLA Pradeep Yadav

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 7:20 AM IST

योजनाओं की जानकारी देते विधायक प्रदीप यादव

गोड्डा: एक तरफ कांग्रेस विधायकों का एक बड़ा वर्ग, जिसमें एक दर्जन विधायक शामिल हैं, पुराने मंत्रियों को हटाने की मुहिम में लगा हुआ है और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. वहीं, गोड्डा के पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने की मुहिम में लगे हुए हैं.

20 से 22 फरवरी तक लिए जाएंगे आवेदन

विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पेंशन की आयु सीमा 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष कर दी है. साथ ही, सामाजिक पेंशन योजना का लाभ केवल 50 वर्ष से अधिक आयु की सामान्य वर्ग की महिलाओं को दिया जाएगा, जबकि 50 वर्ष से अधिक आयु के एसटी, एससी वर्ग के सभी पुरुषों और महिलाओं को सामाजिक पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके तहत 20 से 22 फरवरी तक तीन दिनों तक सभी प्रखंडों व पंचायतों में आवेदन लिये जायेंगे.

देवदाड़ थाना क्षेत्र को अलग प्रखंड बनाने की मांग

इसके साथ ही प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवदाड़ थाना क्षेत्र को अलग प्रखंड बनाने और ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण जल्द लागू करने की मांग की. सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदीप यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल कर गलत तरीके से उन्हें जेल भेजा है.

यह भी पढ़ें:नहीं माने कांग्रेस के 12 बागी विधायक, आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली रवाना

यह भी पढ़ें:प्रदेश कांग्रेस में घमासान, बोले इरफान- चारों मंत्री नहीं हटें तो किसी भी हद तक जाएंगे, विधायक कर रहे बाहर जाने की तैयारी

यह भी पढ़ें:2024 के चुनाव में विपक्षी दल दवाब में रहे, इसके लिये भाजपा ईडी का ले रही सहारा, सीएम हेमंत सोरेन मजबूती से लड़ रहे लड़ाई- प्रदीप यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details