छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सड़क पर उतरे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जनता से बीजेपी को जिताने की अपील - CG CIVIC ELECTIONS 2025

जांजगीर नैला में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क पर उतरे.

CG CIVIC ELECTIONS 2025
सड़क पर उतरे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 6:33 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 7:11 PM IST

जांजगीर चांपा :जांजगीर नैला नगर पालिका के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़कों पर वोट मांगने निकले.बीजेपी के फायर ब्रांड नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैदल यात्रा करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों को जीताने का आह्वान मतदाताओं से किया.

कई वार्डों का किया दौरा :बीजेपी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह अपने पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के कर्म भूमि में जनता के बीच पहुचे और नगर के कई वार्डों में पहुंचकर बीजेपी के पक्ष मतदान करने की अपील की.

सड़क पर उतरे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (ETV BHARAT CHATTISGARH)

केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है. नगर पालिका में भी जब बीजेपी के अध्यक्ष और पार्षद जीतकर आएंगे तो नगर का विकास संभव है. नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी जीत सुनिश्चित कहा प्रबल प्रताप सिंह ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाया और विकास के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया -प्रबल प्रताप सिंह,बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

बीजेपी हर क्षेत्र का करेगी विकास :प्रबल प्रताप के चुनाव प्रचार में आने से प्रत्याशियों में काफी उत्साह है. पार्षद प्रत्याशियों की माने तो जांजगीर नैला नगर पालिका के विकास के लिए बीजेपी की जीत जरुरी है. प्रत्याशी आशुतोष गोस्वामी ने कहा कि इस बार जनता के पास नगर के साथ अपने वार्ड के विकास के लिए अच्छा मौका है.आपको बता दें कि जांजगीर नैला नगर पालिका क्षेत्र में बीजेपी को जीताने के लिए बड़े नेता प्रचार में जुट गए हैं.नगर में बीजेपी की सरकार और वार्डों में पार्षदों को जीताने के लिए जनता से बीजेपी को जीताने के लिए कहा जा रहा है.

''कांग्रेस का घोषणपत्र जनता की आंखों में झोंकेगा धूल'', पार्टी कार्यकर्ता अनुशासन में रहें: अरुण साव

बिलासपुर जिला पंचायत के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, मस्तूरी विकासखंड में सबसे ज्यादा प्रत्याशी

अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी डीजीपी, अशोक जुनेजा की ली जगह

Last Updated : Feb 4, 2025, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details