कोडरमा: साल 2024 की विदाई होने वाली है और 2025 का आगमन होने वाला है. कोडरमा के लिए कैसा रहा 2024 इस रिपोर्ट में जानने की कोशिश करेंगे. जिले में राजनीतिक घटनाक्रम से लेकर कई बड़ी घटनाएं हुईं व कई विकास के काम के लिए 2024 मिला जुला रहा है.
जिले के कोडरमा से बरही तक फोरलेन का निर्माण 2024 में पूरा हुआ है. बता दें कि 2019 में इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कोविड महामारी और भूमि अधिग्रहण को लेकर 27.5 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनने में करीब 6 वर्ष लग गए. वहीं जिले के करमा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 23 सितंबर 2018 को किया गया था और इस मेडिकल कॉलेज को 2022 में बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन 2024 में भी यह मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार नहीं हुआ.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दबदबा
जिले में अगर हम राजनीतिक घटनाक्रम की बात करें तो लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव 2024 में सम्पन्न हुए. इन दोनों ही चुनाव में कोडरमा की सत्ता की बागडोर बीजेपी के हाथ में ही रही और 2019 लोकसभा और विधानसभा के निर्वाचित कैंडिडेट ही सत्ता पर काबिज रहे. हालांकि राजद ने 2024 के विधानसभा चुनाव में पूरा दमखम लगाया. यहां तक कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने कोडरमा में कैंप लगाकर घेराबंदी की लेकिन फिर भी कोडरमा की जनता ने राजद को नकार दिया और बीजेपी पर ही भरोसा जताया.
कांग्रेस नेता हत्याकांड का फैसला
कोडरमा कोर्ट ने 6 साल बाद कांग्रेस नेता शंकर यादव हत्याकांड में ऐतिहासिक फैसला सुनाया. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले हजारीबाग के भट बिगहा निवासी मुनेश यादव को दोषी पाते हुए कोडरमा कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दरअसल, 24 अक्टूबर 2018 को अपने माइंस जाते वक्त कोडरमा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की गाड़ी सहित बम से उड़ा कर हत्या कर दी गई थी.
थर्मल पवार प्लांट का शिलन्यास