अंबाला:हरियाणा में चुनाव बीत जाने के बाद और बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी राजनीतिक माहौल गरम है. इसलिए अभी भी बयानबाजियों का दौर चरम पर है. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर और हरियाणा के 'गब्बर' कहे जाने वाले अनिल विज ने विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंथन में सिर्फ जहर ही जहर है. वहीं, कुमारी शैलजा को भी विज ने चिंता न करने की सलाह दी है और कहा कि जल्द अंबाला से उड़ान शुरू होगी.
हुड्डा पर विज का तंज: बता दें कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने एक बयान में कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को खाद और एमएसपी दोनों ही देने में असफल रही है. हुड्डा के इस बयान पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि बड़े तरीके से किसानों को खाद दी जा रही है और खेप भी मंगाई जा रही है. किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आ रही है.
'शैलजा न करें चिंता': इसके अलावा, कांग्रेस का मंथन पूरा हो चुका है और सामने आया है कि हरियाणा में कांग्रेस की हार के लिए दोनों ही गुट जिम्मेदार है. जिस पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि मंथन तो पहले भी हुआ था. जिसमें विष और अमृत दोनों ही मिला था. लेकिन कांग्रेस के मंथन में सिर्फ जहर ही जहर है. तो वहीं, कुमारी शैलजा ने भी बीजेपी के मेनिफेस्टो में वादे पूरे करने को लेकर सवाल किया है, कि बीजेपी अपने वादे पूरे कब करेगी. इस पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी जो वादे करती है, उसे पूरा भी करती है. शैलजा को चिंता करने की जरुरत नहीं है.