कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने मुर्गा फार्म संचालक की हत्या कर दी. बताया जाता है कि धारदार हथियार से हमला किया गया था. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़हेरीया गांव की है. घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया.
फॉर्म पर सो रहा थाः मृतक की पहचान थाना रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़हेरिया गांव निवासी फूलचंद सिंह के 38 वर्षीय पुत्र अजय कुमार सिंह के रूप में की गयी. भड़हेरीया गांव में ही उसका मुर्गी फार्म है जहां पर वह सो रहा था. सुबह हत्या किये जाने की जानकारी मिली. पुलिस ने बताया कि शव देखने से लगता है कि धारदार हथियार से हमला किया गया. फिलहाल आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुरानी दुश्मनी का कनेक्शन खंगाल रही है.
"थाना क्षेत्र के भड़हेरीया गांव में मुर्गी फार्म पर सो रहे फार्म के मालिक की अज्ञात अपराधियों के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है."- उमेश कुमार, रामगढ़ थाना अध्यक्ष