उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में दिनदहाड़े आलू व्यापारी का मर्डर, बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर गोलियों से भूना - Murder in Bulandshahr - MURDER IN BULANDSHAHR

बुलंदशहर शहर के कोतवाली देहात थाना इलाके के नई मंडी चौकी के पास आलू व्यापारी की हत्या कर दी गई. बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है.

आलू व्यापारी की गोली मारकर हत्या
आलू व्यापारी की गोली मारकर हत्या (PHOTO Source ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 9:32 PM IST

व्यापारी की हत्या से सनसनी (Video Source ETV BHARAT)

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में आलू व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिहदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. व्यापारी नवीन मंडी से डेढ़ लाख रुपए लेकर दोपहर को घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही व्यापारी नीचे गिर गए उसके बाद बदमाश तमंचा लहराते भाग निकला. मृतक व्यापारी का नाम औरंगाबाद निवासी आलू व्यापारी फकरू था. गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. और व्यापारी का खून से लथपथ शव पड़ा था. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार बदमाशों ने आलू व्यापारी के सिर में गोली मारी थी. बदमाशों ने कोतवाली देहात क्षेत्र के मौसमगढ़ के पास वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की, परिजनों ने बताया कि, फकरू औरंगाबाद नगर पंचायत से वार्ड का चुनाव भी लड़ चुके हैं.


एसपी शंकर प्रसाद ने बताया कि, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मंडी चौकी इलाके में एक व्यापारी का शव मौसमगढ़ के नजदीक औरंगाबाद जाने वाले रास्ते पर मिला है, पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि व्यापारी की गोली मारकर हत्या की गई है. शव की पहचान औरंगाबाद निवासी फखरुद्दीन के रूप में हुई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जाच की जा रही है. हत्या करने वाले दो बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: अवैध संबंध में की गई थी युवक की हत्या, प्रयागराज में शव को लगाया ठिकाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details