बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में आलू व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिहदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. व्यापारी नवीन मंडी से डेढ़ लाख रुपए लेकर दोपहर को घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही व्यापारी नीचे गिर गए उसके बाद बदमाश तमंचा लहराते भाग निकला. मृतक व्यापारी का नाम औरंगाबाद निवासी आलू व्यापारी फकरू था. गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. और व्यापारी का खून से लथपथ शव पड़ा था. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार बदमाशों ने आलू व्यापारी के सिर में गोली मारी थी. बदमाशों ने कोतवाली देहात क्षेत्र के मौसमगढ़ के पास वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की, परिजनों ने बताया कि, फकरू औरंगाबाद नगर पंचायत से वार्ड का चुनाव भी लड़ चुके हैं.