रायपुर : छत्तीसगढ़ समेत मध्य भारत में आलू का दाम 32 से 35 रुपए तक पहुंच गया था. जो अब नीचे आने लगा है. थोक बाजार में आलू के दाम 25 से 27 रुपए पर पहुंच गए हैं. चिल्लर में आलू प्रति किलोग्राम 30 से 35 रुपए बिक रहा है. पश्चिम बंगाल में आलू निर्यात पर लगे बैन की वजह से आलू के दाम आसमान पर पहुंचने लगे थे. बात यदि रायपुर की करें तो कई इलाकों में आलू 40 रुपये से 45 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था. लेकिन अब पश्चिम बंगाल से आलू की सप्लाई बैन हटने पर आलू के दाम में 10 रुपए से लेकर 15 रुपए तक की गिरावट आई है.
पश्चिम बंगाल से आवक पर लगी थी रोक :आलू प्याज विक्रेता एसोसिएशन के सचिव कपिल दोषी ने बताया कि "छत्तीसगढ़ में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आलू की सप्लाई होती है. लेकिन बीते 15 दिनों तक पश्चिम बंगाल सरकार ने आलू के निर्यात पर बैन लगाया था. इस दौरान आलू के दाम थोक बाजार में 32 से 35 रुपये पर पहुंच गया था. अब यह बैन हट गया है.''
आसमान से नीचे उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ? - Potato prices - POTATO PRICES
Potato prices fall in Raipur छत्तीसगढ़ में अब आलू के दामों में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि पिछले 1 महीने से लगातार आलू के दामों में तेजी देखी जा रही थी. अब जल्द ही आम जनता को आलू राहत देने वाला है. कैसे यह सब होगा. इसे जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 26, 2024, 7:12 PM IST
|Updated : Aug 28, 2024, 2:59 PM IST
''छत्तीसगढ़ में आलू थोक बाजार में 25 से 27 रुपए किलो बिक रहा है. वही चिल्लर मार्केट में आलू के दाम प्रति किलोग्राम 30 से 35 रुपये प्रति किलो है. पश्चिम बंगाल में आलू पर बैन लगने के बाद भी छत्तीसगढ़ में उत्तर प्रदेश से आलू की सप्लाई हो रही थी. छत्तीसगढ़ में पश्चिम बंगाल से सप्लाई होने वाली आलू की डिमांड ज्यादा है."- कपिल दोषी, सचिव, आलू प्याज विक्रेता एसोसिएशन
प्याज के दाम भी बढ़े :आलू प्याज विक्रेता एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में साउथ के एरिया, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्याज की सप्लाई होती है. वर्तमान में प्याज थोक के भाव में 40 से 42 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहे हैं. बात यदि चिल्लर की करें तो प्याज चिल्लर मार्केट में 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम है.