हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेरचौक में होगा भाषा विभाग के कर्मचारी का पोस्टमार्टम, हत्या या आत्महत्या में उलझी जांच - MANISH POSTMORTEM

भाषा एवं संस्कृति विभाग के कर्मचारी मनीष का शव बीते दिन बरामद किया था. उनका पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में करवाने से परिजन भड़ गए.

मृतक मनीष और अस्पताल के बाहर खड़े परिजन
मृतक मनीष और अस्पताल के बाहर खड़े परिजन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 12, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 1:52 PM IST

कुल्लू: जिला की लग घाटी के भूमतीर गांव में बीते दिन भाषा विभाग में कार्यरत कर्मचारी मनीष का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया था. वहीं, अब इस शव का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद ढालपुर अस्पताल के शवगृह में रखा था, लेकिन शनिवार सुबह शव को अब पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

शव को नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजने पर परिजनों ने नाराजगी जताई और अस्पताल प्रशासन और कुल्लू प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. परिजनों का कहना है कि जब शव का पोस्टमार्टम नेरचौक में करना था तो उसे बीती शाम के समय ही भेज दिया जाना चाहिए था, ताकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वो शव का दाह संस्कार कर सकें.

मृतक युवक मनीष के भाई अनिल ने बताया कि, 'ढालपुर अस्पताल में ना तो कोई अधिकारी उनका फोन उठा रहा है और ना ही कोई उन्हें सही जानकारी दे रहा है कि आखिर किस तरह से अगली प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी नाराजगी व्यक्त की है. शव लेने के लिए सभी रिश्तेदार कुल्लू अस्पताल में खड़े रहे और अब उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पुलिस और अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही से परिजनों को भी काफी दुख पहुंचा है.'

बता दें कि मृतक युवक मनीष शर्मा पिछले 10 दिनों से लापता था. उसके परिजन एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से मिले थे और उन्होंने मनीष शर्मा को जल्द तलाश करने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा मनीष की तलाश की जा रही थी. इस दौरान शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद हो गया. हालांकि लापता युवक ने आत्महत्या की है या ये हत्या का मामला है, पुलिस के लिए अभी ये गुत्थी बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: 10 दिनों से लापता मनीष का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या या आत्महत्या?

Last Updated : Oct 12, 2024, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details