आरजेडी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर पटना:आरजेडी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसके जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा गया है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कांटों भरी कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाया जा रहा है, साथ ही एक स्लोगन भी लिखा गया है. वहीं इस पोस्टर पर नीतीश कुमार के सामने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी नजर आ रहे हैं.
पोस्टर के जरिए नीतीश पर वार: आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में नीतीश कुमार के सामने लिखा है कि "बार-बार पलटता हूं यार, मैं हूं नीतीश कुमार. जन सेवा नहीं, करता हूं व्यापार, मैं हूं नीतीश कुमार." वहीं पोस्ट में दूसरी तरफ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है और स्लोगन लिखा गया है कि "मैं तेजस्वी हूं, बिहार मेरा परिवार. जन-जन की सेवा के लिए हमेशा तैयार. 17 साल वाले कुछ नहीं कर सके चमत्कार, मैं तेजस्वी हूं बदल दिया मैंने 17 महीने में बिहार, नौकरियों की लगी अंबार." इस पोस्टर को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लगाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
आरजेडी ने स्लोगन को बताया सत्य: इस पोस्टर को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि यह आरजेडी का आधिकारिक पोस्टर नहीं है. इसे कार्यकर्ताओं ने लगाया है और जो बात इस पोस्टर में लिखी गई है वह बिल्कुल सत्य है. आगे उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह सिर्फ आरजेडी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि बिहार की जनता भी यही कह रही है कि नीतीश कुमार ने जो काम किया है वह पूरी तरह से गलत है. तेजस्वी यादव ने सरकार में रहकर जिस तरह से युवाओं को नौकरी देने का काम किया है वह एक मिसाल बन गया है. लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी एक साथ दिया गया हो ये काम अगर किसी ने किया है वो तेजस्वी यादव हैं.
"नीतीश कुमार बार-बार पलटी मारते हैं, उन्हें बिहार की कोई परवाह नहीं है. वहीं देखिए हमारे नेता तेजस्वी यादव मात्र नीतीश कुमार के साथ 17 महीने सरकार में रहे और 17 महीना में ही युवाओं को लगातार रोजगार देने का काम किया है. तो पोस्टर में जो कुछ लिखा हुआ है वो पूरी तरह से सही है."-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
पढ़ें-लालू झुकेगा नहीं, आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर के जरिए नीतीश पर तंज