छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंशनर्स की बड़ी मुश्किल हुई आसान, ऐसे बनेगा घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट - DIGITAL LIFE CERTIFICATE

छत्तीसगढ़ में अब बुजुर्ग पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट के लिए बैंक या विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.जानिए कैसे हुई मुश्किल आसान.

digital life certificate
घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2024, 6:51 PM IST

कोरबा :सरकारी नौकरी से रिटायर हुए बुजुर्गों को पेंशन लगातार मिलती रहे इसके लिए उन्हें हर साल खुद के जीवित होने का प्रमाण पत्र देना पड़ता है. इसके लिए बैंक जाकर केवायसी करानी होती हैं. इस दौरान कई बार बुजुर्गों को विभागों के भी चक्कर काटने पड़ते हैं. ऐसे में उम्रदराज लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है. इसे देखते हुए, अब नई व्यवस्था के तहत बुजुर्ग घर बैठे भी खुद का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.इसके लिए नजदीकी डाकघर या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स में आपको बड़ी सुविधा मिलेगी.

कैसे बनता है लाइफ सर्टिफिकेट: केन्द्र और राज्य सरकार की नौकरी से रिटायर हुए कर्मचारियों को पेंशन के लिए हर साल नवंबर, दिसंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र मतलब लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना अनिवार्य होता है. अब तक ऐसे सभी पेंशनर्स को बैंक या संबंधित विभाग में जाकर यह प्रमाण पत्र देना पड़ता था.अब नई व्यवस्था के बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान शुरू किया गया है.

पेंशनर्स की बड़ी मुश्किल हुई आसान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

यह सेवा वृद्ध पेंशनभोगियों के लिए बहुत उपयोगी है. उन्हें पेंशन वितरण एजेंसी के कार्यालय में भौतिक रूप से जाने की आवश्यकता नहीं होगी. बुजुर्गों से नवंबर दिसंबर में यह प्रमाण पत्र लिया जाता है. उन्हें इसके लिए बैंक और संबंधित विभाग तक जाना पड़ता है. लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. अधिक बुजुर्ग हो चुके लोग, यदि चाहें तो वह अपने नजदीकी पोस्टमैन को अपने घर बुला सकते हैं. सारी प्रक्रिया घर पर भी पूरी कर सकते हैं-अजय कुमार सिदार ,मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, प्रधान डाकघर

घर बैठे ही बड़ी मुश्किल हो जाएगी आसान :इस सेवा में फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक और फिंगरप्रिंट बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की सहायता ली जाती है.जिसमें दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों और वरिष्ठ नागरिक पेंशन भोगियों को उनके घर पर ही जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दी जा रही है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की इस डोर स्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सेवा के माध्यम से या डाकघर की गूगल प्ले स्टोर के पोस्ट इन्फो एप के सर्विस रिक्वेस्ट सुविधा के माध्यम से पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं.

नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों के बाद स्वच्छता दीदी भी हड़ताल पर

आर्थिक संकट से जूझ रहा है निगम, 5 माह से नहीं मिला वेतन, 11 दिसंबर से काम बंद की चेतावनी


भिलाई चरोदा में डायरिया का प्रकोप, 18 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details