दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में छठीं कक्षा के छात्र की मौत की वजह का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज - डीसीपी मनोज कुमार मीणा

Death of class 6 student in Delhi: दिल्ली में छठीं कक्षा की मौत के मामले में अंतत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में छात्र के मौत की वजह का खुलासा हो गया है, जिसके बाद सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, पढ़ें पूरी खबर..

death of class 6 student in Delhi
death of class 6 student in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 11:51 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला में कुछ दिनों पहले छठीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. मामले में खुलासा हुआ है कि छात्र की मौत पिटाई के बाद आई अंदरूनी चोट की वजह से हुई. अब परिजनों के बयान के आधार पर सराय रोहिल्ला पुलिस ने आरोपी सीनियर छात्रों के खिलाफ गैरइदातन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि शास्त्री पार्क इलाके के दिल्ली सरकार के स्कूल की छठीं कक्षा में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र की मौत सीनियर छात्रों की पिटाई से आई अंदरूनी चोट के कारण हुई है. मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया था कि 11 जनवरी को उनका बेटा सुबह स्कूल गया था. दोपहर में जब वह स्कूल से घर आया तो उसके पैर में चोट थी और वह लंगड़ाकर चल रहा था. बाद में छात्र ने पूछने पर बताया था कि उसकी पिटाई स्कूल के ही कुछ सीनियर छात्रों ने की है.

इसपर परिवार शिकायत लेकर स्कूल गया, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. बच्चे की हालत बिगड़ी तो उसे अशोक विहार स्थित दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे दवा दी और तीन दिन बाद दोबारा आने के लिए कहा. इसके बाद दवाई से आराम नहीं हुआ तो बच्चे के परिजन उसे 15 जनवरी को रोहिणी स्थित एक निजी क्लीनिक लेकर गए और वहां से भी उसे कुछ दवाइयां दी गई.

ये भी पढ़ें:नोएडा में आपसी विवाद में छात्रों ने जमकर चलाए लाठी-डंडे, सामने आया वीडियो

परिवार का आरोप है की 20 जनवरी को अचानक बच्चे की तबियत बिगड़ी, तभी उसे दोबारा से दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. इसकी शिकायत परिवार ने पुलिस से की. शिकायत में परिवार ने बच्चे की मौत के लिए स्कूल प्रशासन और डॉक्टरों को जिम्मेदार बताया था. साथ ही इंसाफ की गुहार लगाते हुए मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम की मांग की थी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में छठीं क्लास के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने स्कूल प्रशासन को बताया जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details