नई दिल्ली:राजधानी के उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला में कुछ दिनों पहले छठीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. मामले में खुलासा हुआ है कि छात्र की मौत पिटाई के बाद आई अंदरूनी चोट की वजह से हुई. अब परिजनों के बयान के आधार पर सराय रोहिल्ला पुलिस ने आरोपी सीनियर छात्रों के खिलाफ गैरइदातन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि शास्त्री पार्क इलाके के दिल्ली सरकार के स्कूल की छठीं कक्षा में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र की मौत सीनियर छात्रों की पिटाई से आई अंदरूनी चोट के कारण हुई है. मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया था कि 11 जनवरी को उनका बेटा सुबह स्कूल गया था. दोपहर में जब वह स्कूल से घर आया तो उसके पैर में चोट थी और वह लंगड़ाकर चल रहा था. बाद में छात्र ने पूछने पर बताया था कि उसकी पिटाई स्कूल के ही कुछ सीनियर छात्रों ने की है.
इसपर परिवार शिकायत लेकर स्कूल गया, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. बच्चे की हालत बिगड़ी तो उसे अशोक विहार स्थित दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे दवा दी और तीन दिन बाद दोबारा आने के लिए कहा. इसके बाद दवाई से आराम नहीं हुआ तो बच्चे के परिजन उसे 15 जनवरी को रोहिणी स्थित एक निजी क्लीनिक लेकर गए और वहां से भी उसे कुछ दवाइयां दी गई.