सरायकेला: चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, चांडिल से प्राप्त सूचना के अनुसार खूंटी और तुलग्राम के जंगल में बाघ की उपस्थिति की संभावना जताई गई है. वन विभाग और जिला प्रशासन ने बताया कि एक बैल को बाघ द्वारा मारने की सूचना प्राप्त हुई है.
ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी
बैल के मारे जाने की घटना को ध्यान में रखते हुए चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने चौका थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, और अंचल अधिकारी को निर्देशित किया है कि इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को माइकिंग और अन्य माध्यमों से सतर्क रहने के लिए सूचित किया जाए.
अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. माइकिंग के दौरान सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
वन विभाग से प्राप्त सूचना