झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी और तुलग्राम के जंगल में बाघ की मौजूदगी की संभावना, ग्रामीणों को किया गया सचेत - TIGERS IN FORESTS OF KHUNTI

खूंटी और तुलग्राम के जंगल में बाघ होने की संभावना है. इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

TIGERS IN FORESTS OF KHUNTI
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 8:59 PM IST

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, चांडिल से प्राप्त सूचना के अनुसार खूंटी और तुलग्राम के जंगल में बाघ की उपस्थिति की संभावना जताई गई है. वन विभाग और जिला प्रशासन ने बताया कि एक बैल को बाघ द्वारा मारने की सूचना प्राप्त हुई है.

ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी

बैल के मारे जाने की घटना को ध्यान में रखते हुए चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने चौका थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, और अंचल अधिकारी को निर्देशित किया है कि इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को माइकिंग और अन्य माध्यमों से सतर्क रहने के लिए सूचित किया जाए.

अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल के कार्यालय से प्राप्त पत्र की प्रति (ईटीवी भारत)
सावधानी बरतने की अपील

अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. माइकिंग के दौरान सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

वन विभाग से प्राप्त सूचना

वन क्षेत्र पदाधिकारी, चांडिल शशि रंजन की रिपोर्ट के अनुसार, खूंटी और तुलग्राम के सटे जंगल में बाघ की गतिविधियों के प्रमाण मिले हैं. इसके मद्देनजर प्रशासन ने यह कदम उठाया है. यह अलर्ट उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर जारी किया गया है. ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे बिना आवश्यक कारण के जंगलों में न जाएं और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ये भी पढ़ें:

पीटीआर में देखा गया छठा टाइगर, एमपी के बाघों को लुभा रहा है झारखंड

बाघ की आहट से गढ़वा में दहशत, वन विभाग ने ग्रामीणों से की जंगल में नहीं जाने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details