पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में सोमवार दोपहर के बाद तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है. पूर्वानुमान के मुताबिक 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है.
इन जिलों में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुजफ्फरपुर, पटना, रोहतास, सारण, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय और जमुई जिले के कुछ भाग में दोपहर से शाम तक बारिश और वज्रपात की संभावना है. कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दो जिलों में ऑरेंज अलर्टः नालंदा और सारण में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानि इन दोनों जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा. वज्रपात और गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है.