उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

38वें नेशनल गेम्स से जुड़ सकेंगे स्टूडेंट्स, पीटी टीचर्स को भी मिलेगा मौका, जल्द लॉन्च होगा एप

सीएम धामी 10 नवंबर को करेंगे पोर्टल लॉन्च, वालंटियर्स के रूप में गेम्स से जुड़ सकेंगे स्टूडेंट्स

38TH NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम्स से जुड़ सकेंगे स्टूडेंट्स (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 10:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 वें राष्ट्रीय खेलों में अब 90 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है. इन खेलों से पूरे राज्य के छात्रों और शिक्षकों को जोड़ते हुए राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के उस मकसद को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. इससे पूरे प्रदेश में खेल के प्रति एक सकारात्मक माहौल बनेगा. 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पूरे उत्तराखंड के स्कूली छात्रों और शिक्षकों को, खासतौर से PT टीचर्स को जोड़ने के लिए सरकार जल्द ही सभी इच्छुक लोगों नेशनल गेम्स में वालंटियर के रूप में प्रतिभाग करने के लिए योजना तैयार कर रही है.

जुड़ने के लिए करें रजिस्ट्रेशन:विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिंह ने बताया राज्य में सभी छात्रों और शिक्षकों को खासतौर से PT टीचर्स को आगामी राष्ट्रीय खेलों से सीधे तौर से वालंटियर के रूप में जोड़ने के लिए सरकार एक पोर्टल लॉन्च करने जा रही है. उन्होंने बताया वह मीडिया के माध्यम से सभी स्कूल और कॉलेजों को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनके स्कूल के पीटीआई टीचर स्पोर्ट्स कोच और स्पोर्ट्स से जुड़े तमाम स्टूडेंट और खेलों से रुचि रखने वाले छात्र भी खेल विभाग के वालंटियर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं.

38वें नेशनल गेम्स से जुड़ सकेंगे स्टूडेंट्स (ETV BHARAT)

विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा ने बताया आगामी 10 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूथ फेस्टिवल के मौके पर इस पोर्टल को लॉन्च करेंगे. उन्होंने सभी खेल प्रेमियों से अपील की है वह खुद को इस पोर्टल में जरूर रजिस्टर करें. उन्होंने कहा वॉलंटियर पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले लोगों को सीखने का मौका भी मिलेगा. खेल विभाग द्वारा उनकी ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी. स्पोर्ट्स इवेंट में वॉलिंटियरिंग से जुड़ी जानकारियां उन्हें दी जाएंगी. उन्होंने कहा यह सभी वॉलिंटियर के लिए एक लर्निंग एक्सपीरियंस होगा. इससे उन्हें बड़े इवेंट्स का अंदाजा होगा.

पढे़ं-जोरों पर 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियां, तीन खेलों का वेन्यू फाइनल, DOC ने दी हरी झंडी, दिवाली के बाद लगेंगे कैंप

Last Updated : Nov 4, 2024, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details