मंडी:लोकसभा चुनाव और हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव के चलते प्रदेश में पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में चुनावों के मद्देनजर मंडी जिले में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. जगह-जगह पर मंडी पुलिस द्वारा नाके लगाए जा रहे हैं और नशा तस्करों को पकड़ उनपर शिकंजा कसा जा रहा है. ताजा मामला सरकाघाट थाने का है.
8 किलो 234 ग्राम भुक्की बरामद
सरकाघाट थाना की टीम ने पुलिस की टीम ने एचआरटीसी की वोल्वो बस के ड्राइवर को 8 किलो 234 ग्राम भुक्की (पॉपी स्ट्रा) के साथ गिरफ्तार किया है. ड्राइवर की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है. जोकि सरकाघाट क्षेत्र के ही रोपड़ी गांव का रहने वाला है.
दिल्ली से लाता था नशे की खेप
मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह ड्राइवर एचआरटीसी की सरकाघाट-दिल्ली वोल्वो बस को चलाता था और काफी समय से इसी रूट पर बस चला रहा था. मंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह ड्राइवर दिल्ली से नशे की खेप लाकर यहां बेच रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस काफी दिनों से इस ड्राइवर के पीछे लगी हुई थी.
बस के फर्स्ट एड बॉक्स से मिली भुक्की
आज सुबह के समय पुलिस ने ऐसी ही एक गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर में नाकाबंदी की हुई थी. जैसे ही सरकाघाट-दिल्ली वोल्वो बस यहां पहुंची तो पुलिस ने इसे चैकिंग के लिए रोका. पुलिस ने तलाशी के दौरान बस के फर्स्ट एड बॉक्स से 8 किलो 234 ग्राम भुक्की बरामद की. मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है.
एचआरटीसी वोल्वो बस के ड्राइवर से भुक्की बरामद की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और नियमानुसार आगामी छानबीन शुरू कर दी है. - सागर चंद्र, एएसपी मंडी
ये भी पढ़ें: एचआरटीसी की खड़ी बस से उठने लगा धुंआ... और देखते ही देखते भड़क गई आग, जानिए आगे क्या हुआ