जयपुर.हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में अब रोड कटिंग नहीं की जा सकेगी. राज्य सरकार के आदेश के बाद निगम आयुक्त ने सड़क पर किसी भी तरह की खुदाई पर आगामी 15 सितंबर तक रोक लगा दी है. साथ ही मानसून सीजन में बारिश के चलते सड़कों पर हो रहे गड्ढों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जल भराव वाले क्षेत्र को चिन्हित कर वहां मरम्मत के भी निर्देश दिए हैं. राजधानी में बारिश की झड़ी लगी हुई है और इसी बारिश ने शहर की सड़कों के हालातों को उजागर कर दिया है. जगह-जगह सड़कें धंसने, सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क और जल भराव ने न सिर्फ यातायात को बाधित किया है, बल्कि दुर्घटनाओं को भी न्योता दिया है.
घाट की गुनी टनल के पास एक जर्जर मकान धराशाही हो गया. बंधा बस्ती में तो नाला तक क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर दरार पड़ गई, जिसके बाद प्रशासनिक महकमें ने सुध ली है. हेरिटेज निगम आयुक्त ने भी वर्षाकाल के दौरान 15 जून, 2024 से 15 सितंबर, 2024 तक किसी भी प्रकार की रोड कटिंग को प्रतिबंधित किया गया है. साथ ही वर्तमान में भी कई स्थलों पर नाली,सीवर और सड़क कार्यों के लिए रोड कटिंग की हुई है. ऐसे में फिलहाल रोड कटिंग से संबंधित कार्यों पर रोक लगा दी गई है. यदि पहले रोड कटिंग कर कार्य प्रगति पर है तो ऐसे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने, गड्ढों को भरने, गहरी खुदाई नहीं करने, सुरक्षा की दृष्टि से स्थाई व्यवस्था या फिर बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं.