उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO, पहली बारिश में ही कलेक्ट्रेट में बन गया बंदरों का स्विमिंग पुल, दिन भर पानी में छपाक-छपाक, देखें इनकी अठखेलियां - monkeys swimming pool - MONKEYS SWIMMING POOL

कन्नौज में भी मानसूनी बारिश ने लोगों के साथ पशु-पक्षियों को भी राहत दी है. मौसम सुहावना हुआ तो जगह-जगह जलभराव भी हो गया है. यह जलभराव मस्ती का जरिया बन गया है.

पहली बारिश में ही कलेक्ट्रेट में बन गया बंदरों का स्विमिंग पुल
पहली बारिश में ही कलेक्ट्रेट में बन गया बंदरों का स्विमिंग पुल (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 4:02 PM IST

पहली बारिश में ही कलेक्ट्रेट में बन गया बंदरों का स्विमिंग पुल (video credit police source)

कन्नौज:पूरे यूपी में मानसून झूमकर बरस रहा है. कन्नौज में भी मानसूनी बारिश ने लोगों के साथ पशु-पक्षियों को भी राहत दी है. बारिश से मौसम सुहावना हुआ तो जगह-जगह जलभराव भी हो गया है. सड़कों किनारे, गलियों और खुली जगहों पर पानी भर गया है. आम लोगों को जरूर इससे परेशानी हो रही है, लेकिन जानवरों के लिए जलभराव मस्ती का जरिया बन गया है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है कलेक्ट्रेट परिसर में. बारिश से यहां तालाब जैसा बन गया है. परिसर में रहने वाले बंदरों ने इसे अपना स्विमिंग पूल बना लिया है. दिनभर यहां छपा-छपाक की आवाज ही आती रहती है. पेड़ पर चढ़कर बंदर गुलाटियां मारते हुए पानी में गोता लगाते हैं. यह देखने के लिए लोग भी यहां जमा हो जाते हैं.

जिले में मानसून की पहली बारिश ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है. हालांकि बारिश से भीषण गर्मी से आम जनमानस के साथ जीव जंतुओं को तपिश से बड़ी राहत मिली है. रविवार को कुछ घंटे की बारिश ने कलेक्ट्रेट परिसर को जलमग्न कर दिया. कलेक्ट्रेट परिसर में बने तालाब को बंदरों ने अपना स्विमिंग पुल बना लिया. इसके बाद शुरू हुई उनकी मस्ती. परिसर में लगे पेड़ों पर चढ़कर बंदर दिनभर गुलाटियां मारते रहे. बंदरों की मौज मस्ती लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र बन गई. परिसर में लोग बंदरों को पानी में कूदते, अठखेलियां करते देखते रहे.

बारिश ने बंदरों को तो मौज मस्ती का जरिया दे दिया, लेकिन आम लोगों में जलभराव से गहरी नाराजगी है. सवाल उठ रहे हैं कि जिले के सबसे वीआईपी इलाके में जलभराव हो रहा है तो अन्य इलाकों का क्या हाल होगा. जबकि अभी बारिश की शुरुआत ही हुई है. अगर ऐसा ही हाल रहा तो लोगों को बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :मौसम अलर्ट: यूपी के 36 जिलों में आज भारी बारिश और आंधी का अलर्ट, उम्मीद से ज्यादा मेहरबान हुए बदरा - up weather update

ABOUT THE AUTHOR

...view details