छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तालाब को गहरा करके बना दिया खदान,विरोध के बाद अफसरों ने रुकवाया काम - deepening pond in Utai - DEEPENING POND IN UTAI

pond dug and turned into mine दुर्ग जिले के उतई नगर पंचायत में तालाब गहरीकरण का मामला गर्मा गया था.स्थानीय लोगों के विरोध के बाद अब तालाब को और गहरा नहीं किया जाएगा.

pond dug and turned into mine
तालाब को गहरा करके बना दिया खदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2024, 1:03 PM IST

Updated : May 30, 2024, 3:36 PM IST

तालाब को गहरा करके बना दिया खदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : उतई नगर पंचायत क्षेत्र में शीतला तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर चल रहा विवाद कुछ समय के लिए थम गया है.तालाब के गहरीकरण के काम को रुकवाने के लिए महिलाएं लामबंद हुईं.महिलाओं ने पहले पंचायत भवन का घेराव किया.फिर पैदल मार्च करते हुए शीतला तालाब को घेर लिया.इसके बाद उतई थाना पुलिस अफसरों का दल तालाब के पास पहुंचा.जिन्हें महिलाओं ने खूब खरी खोटी सुनाई.

महिलाओं का कहना है कि तालाब की खुदाई बंद कराने के लिए ना तो पार्षद सुन रहे हैं और ना ही अध्यक्ष. तालाब खुदाई के कारण अब खदान बन चुकी है.जिससे कारण कई तरह का खतरा पैदा हो चुका है. बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सभी वार्डों के पार्षदों ने मिलकर तालाब खोदने की अनुमति दे दी.

''जो ठेकेदार तालाब खोद रहा है उसे तालाब गहरीकरण की कोई समझ नहीं है.अब ये तालाब खदान के रूप में बदल चुका है.जिसके कारण कई तरह की दुर्घटनाओं हो सकती है.''- रजनी,ग्रामवासी

तालाब को समतल करने का भरोसा :अब विरोध के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों के मुताबिक तालाब को समतल करने की बात कही. तालाब की अव्यवस्थित खुदाई और तालाब के भीतर अनेक जगहों पर गहरे खाई नुमा गढ्ढे खोदे जाने से तालाब बर्बाद हो चुका है. तालाब में पानी भर भी दिया जाय तो निस्तारी करने वालों की जान को हमेशा खतरा बना रहेगा.कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

मनरेगा के काम की आड़ में पेड़ों की कटाई, बिना अनुमति 30 से ज्यादा पेड़ों की दी गई बलि, सरपंच पूरे मामले से अनजान - Dhamtari Tumrabahar Sarpanch

मनरेगा बना मजाक, निजी तालाब के आधे हिस्से में मशीन से खुदाई आधे में मनरेगा से काम

नल जल योजना का काम अधूरा, तीन साल से बन रही टंकी, नाला का पानी पी रहे ग्रामीण - water Crisis in chhattisgarh
Last Updated : May 30, 2024, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details