दुर्ग : उतई नगर पंचायत क्षेत्र में शीतला तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर चल रहा विवाद कुछ समय के लिए थम गया है.तालाब के गहरीकरण के काम को रुकवाने के लिए महिलाएं लामबंद हुईं.महिलाओं ने पहले पंचायत भवन का घेराव किया.फिर पैदल मार्च करते हुए शीतला तालाब को घेर लिया.इसके बाद उतई थाना पुलिस अफसरों का दल तालाब के पास पहुंचा.जिन्हें महिलाओं ने खूब खरी खोटी सुनाई.
महिलाओं का कहना है कि तालाब की खुदाई बंद कराने के लिए ना तो पार्षद सुन रहे हैं और ना ही अध्यक्ष. तालाब खुदाई के कारण अब खदान बन चुकी है.जिससे कारण कई तरह का खतरा पैदा हो चुका है. बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सभी वार्डों के पार्षदों ने मिलकर तालाब खोदने की अनुमति दे दी.