खूंटी: जिले में तालाब जीर्णोद्धार में लूट मामले में विभागीय आदेश मिलते ही जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. विभागीय आदेश के बाद एसडीओ अनिकेत सचान की अध्यक्षता में जांच चल रही है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए.
तालाब जीर्णोद्धार में बरती गई अनियमितता और पैसों की निकासी मामले की जांच के बीच भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों एवं उससे जुड़े ठेकेदारों ने तालाब निर्माण कार्य अब शुरू कर दिया है. कल तक जहां मेढ़ बांध कर तालाब दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब उसे तालाब का आकार देने के लिए तालाब से मिट्टी काटकर तालाब को गहरा किया जा रहा है, जो पूर्व में नहीं किया गया था.
तालाब निर्माण में धांधली
जिले के 86 पंचायत क्षेत्रों में इस वित्तीय वर्ष में 69 बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य कराया गया जबकि 150 परकोलेशन टैंक का भी निर्माण कराया गया. लेकिन निर्माण से पहले ही बड़े पैमाने पर धांधली की गई. विभाग और विभाग के चिन्हित ठेकेदारों की मिलीभगत से फर्जी कागजात तैयार कर तालाब का निर्माण शुरू कर दिया गया. पैसे की बंदरबांट कर ली गई.
इस मामले की जानकारी जब ईटीवी भारत की टीम को हुई तो 20 दिनों तक ईटीवी भारत की टीम ने लगभग सभी प्रखंड क्षेत्रों में बने तालाबों का भौतिक निरीक्षण किया और लाभुकों और इससे जुड़े जल पंचायतों के बीच जाकर जायजा लिया. उसके बाद तालाब जीर्णोद्धार में धांधली का खुलासा हुआ. अब विभागीय आदेश के बाद जांच चल रही है लेकिन जांच के बीच विभाग की पूरी मशीनरी तालाब को उसका स्वरूप देने में जुटी हुई है.
गलतियां छुपाने की कोशिश!