लखनऊ: पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं. यह परीक्षाएं 13 फरवरी तक चलेंगी. इसमें 11 फरवरी की सेमेस्टर परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. अब यह परीक्षा 14 फरवरी को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी. प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव अजीत कुमार सिन्हा ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं. अजीत कुमार मिश्रा के जारी निर्देश के मुताबिक 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा होनी है.
इसके चलते निदेशक प्राविधिक शिक्षा ने सेमेस्टर परीक्षा को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे. जिसके क्रम में परिषद सचिव ने प्रदेश भर के सभी पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्यों को 11 फरवरी की परीक्षा को निरस्त कर 14 फरवरी को कराने के निर्देश दिए हैं. सचिव ने बताया कि स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में कोई बदलाव नहीं होगा. जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर 11 फरवरी का दिन और परीक्षा केंद्र लिखा होगा, वहीं स्टूडेंट्स 14 फरवरी को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर सकेंगे.