लखनऊः पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम शुक्रवार शाम जारी हो गए. प्राविधिक शिक्षा परिषद (प्राशिप) ने परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिए. विषम सेमेस्टर परीक्षा में 1,36,534 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे, जिनमें 51,277 स्टूडेंट्स क्लियर पास रहे. प्राशिप सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा फल समिति की बैठक के परिणाम अपलोड है. स्टूडेंट्स अपने परिणाम वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
सचिव ने बताया कि पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षा 16 जनवरी से 14 फरवरी तक हुई, इसमें कुल 72 नकलची धरे गए. सेमेस्टर परीक्षा के साथ इंजिनियरिंग एवं फॉर्मेसी के 29,989 स्टूडेंट्स ने स्पेशल बैक पेपर की परीक्षा दी. कुल 8,20,428 कॉपियों की जांच कराई गई. इसमें पहले सेमेस्टर में 49,096 में 11,693, थर्ड सेमेस्टर में 44,946 में 14,080 एवं पांचवे सेमेस्टर में 42,492 में 25,504 स्टूडेंट्स मिलाकर कुल 51,277 स्टूडेंट्स क्लियर पास हुए. स्पेशल बैक पेपर में 29,989 में 10,687 स्टूडेंट्स क्लियर पास रहे जबकि 19,302 स्टूडेंट्स फेल हो गए.