दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi-NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण, CAQM ने किए कई बदलाव - DELHI AIR POLLUTION

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में बरकरार है.

DELHI NCR में फ़िर बढ़ा प्रदूषण
DELHI NCR में फ़िर बढ़ा प्रदूषण (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 15, 2024, 1:53 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण ने दस्तक दे दी है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक बार फिर खतरनाक निशान के करीब पहुंच गया है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद प्रदूषण में थोड़ा सुधार होना शुरू हो गया था, लेकिन एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने लगा है. दिल्ली एनसीआर में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर है. दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में पहुंच चुका है, जबकि अधिकतर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो फिलहाल दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में बरकरार है.

गाजियाबाद और नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के करीब :गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा दिल्ली से तो साफ है लेकिन यहां भी प्रदूषण बीते दिनों के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ा है. गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के करीब पहुंच गया है. प्रदूषण स्तर में हो रही बढ़ोतरी के पीछे दिल्ली एनसीआर में बढ़ रही ठंड और सुस्त होती हवा की रफ्तार को बताया जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार सुस्त होने से दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में और इजाफा होने की संभावना है.

CAQM ने नियमों के प्रावधानों में किया संशोधन :दिल्ली एनसीआर में सर्दी के मौसम के दौरान प्रदूषण की रोकथाम को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान दो, तीन और 4 के प्रावधानों में संशोधन किया है. संशोधन के तहत ग्रेप तीन के कई प्रावधानों को ग्रेप दो में शामिल किया गया है. ग्रेप दो के नियम अब और सख्त हो गए हैं. ग्रेप दो के तहत दिल्ली-एनसीआर से आने वाली इंटर स्टेट बसों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. हालांकि, यह प्रतिबंध इलेक्ट्रिक बसों, सीएनजी बसों और बीएस 6 डीजल बसों पर लागू नहीं होगा. दिल्ली एनसीआर के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को सिक्योरिटी स्टाफ को अलाव की जगह हीटर उपलब्ध कराना होगा.

DELHI NCR में फ़िर बढ़ा प्रदूषण,एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के करीब (ETV BHARAT)

ग्रेप कब होता है लागू :एयर क्वालिटी इंडेक्स की 401 से 450 पहुंचने पर ग्रेप तीन लागू हो जाएगा. दिल्ली के आसपास के विभिन्न राज्यों से आने वाले केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक बीएस 6 वाहनों को दिल्ली में एंट्री मिलेगी. बीएसटीसी पेट्रोल और बीएस 4 के चार पहिया वाहन के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, इस बीच दिव्यांग लोगों को विशेष छूट प्रदान की जाएगी. केवल उन वाहनों को दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा, जोकि आवश्यक वस्तुएं ले जाने या आवश्यक सेवाएं प्रदान करने का काम कर रहे हैं. ग्रेप तीन के तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाओं का संचालन होगा.

DELHI NCR में फ़िर बढ़ा प्रदूषण,एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के करीब (ETV BHARAT)

GRAP 4 के नियमों में संशोधन :ग्रेप चार के नियमों में भी संशोधन किया गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार पहुंचने पर ग्रेप चार लागू होता है. ग्रेप चार के तहत दिल्ली एनसीआर की राज्य सरकारों को कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 तक के छात्रों के लिए स्कूलों में कक्षाएं हाइब्रिड मोड में आयोजित करनी होगी.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details