छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव तीसरा चरण, पोलिंग बूथ पर मतदान दल रवाना, 30 संगवारी बूथ आकर्षण का केंद्र - Bilaspur Loksabha Election 2024 - BILASPUR LOKSABHA ELECTION 2024
polling team leaves from Gaurela छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण में होने वाले मतदान में छत्तीसगढ़ के कोरबा और बिलासपुर लोकसभा में भी वोटिंग होनी है. जिसके तहत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मतदान दल को रवाना किया गया.Sangwari Booth Bilaspur Loksabha Election
पोलिंग बूथ पर मतदान दल रवाना (Etv Bharat Chhattisgarh)
गौरेला पेंड्रा मरवाही :छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान 7 मई को होना है.जिसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में गौरेला पेंड्रा और मरवाही जिला भी आता है.जिसमें 306 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी.सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पोलिंग बूथ के कर्मचारियों को रवाना किया गया.
1500 मतदान कर्मियों की तैनाती :जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर से सभी मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथ में भेजा गया. इस दौरान मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री देकर विदा किया गया. प्रशासन ने इस बार 74 रूट बनाए हैं. जिसके लिए लगभग 100 छोटे वाहन और 150 बसों का अधिग्रहण किया गया है. मतदान के लिए लगभग 1500 मतदान कर्मियों की तैनाती प्रशासन ने की है.
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव तीसरा चरण (Etv Bharat Chhattisgarh)
मतदान से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी :सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय बल , सशस्त्र बल, पुलिस बल, वन कर्मियों सहित सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. वहीं आपातकालीन व्यवस्था से लेकर लगातार पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी प्रशासन ने की है. 1000 से अधिक सशस्त्र सुरक्षा बल की 10 कंपनियों के रूप में जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं. जिन्हें सीमावर्ती क्षेत्र के साथ-साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भी लगाया गया है. साथ ही सशस्त्र बल से एरिया डोमिनेशन भी पुलिस प्रशासन कर रहा है.
30 संगवारी बूथ आकर्षण का केंद्र (Etv Bharat Chhattisgarh)
30 संगवारी केंद्र आकर्षण का केंद्र : जिले में 30 संगवारी केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सुरक्षाकर्मियों से लेकर मतदान कर्मी सभी महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक महिला वोटरों को मतदान केंद्रों तक आकर्षित करना है.