दंतेवाड़ा: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत मतदान होगा. शुक्रवार सुबह 7 बजे से 03 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है. जिले में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके.
सेंसेटिव मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना: जिले के अत्यंत सुदूर और अति संवेदनशील 03 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है. इन तीन मतदान केंद्रों में नीलावाया-267, बुरगुम- 268 और पोटाली-269 शामिल हैं. इससे पहले आज सुबह 5ः30 बजे स्ट्रांग रूम डाइट परिसर में मतदान दल के कर्मियों को ईवीएम मशीन दिया गया. दंतेवाड़ा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने मतदान दलों का मनोबल बढ़ाया और सफल निर्वाचन के लिए शुभकामनाएं देकर उन्हें रवाना किया.