झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: दूसरे एवं अंतिम चरण की तैयारी पूरी, अब मतदान की बारी! - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए आयोग और मतदानकर्मी तैयार हैं.

Polling parties ready to conduct second phase of voting for Jharkhand Assembly Elections 2024
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 4:01 PM IST

रांची: दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान काउंटडाउन शुरू हो गया है. 20 नवंबर को सुबह सात बजे से राज्य के 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाचनकर्मी बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं.

रांची के मोरहाबादी से सिल्ली एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो रहे निर्वाचनकर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा था. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में निर्वाचनकर्मियों ने कहा कि उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसे पूर्व की तरह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाल रही महिला पुलिस कहती हैं कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वो बखूबी निभाएंगी.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः मतदान की तैयारी का जायजा लेते संवाददाता भुवन किशोर झा (ETV Bharat)

चुनाव आयोग की तैयारी

प्रदेश की कुल 38 सीटों पर मतदान में 27 सामान्य, 03 एससी और 08 एसटी सीट शामिल है. इस चरण में 17,062 कंट्रोल यूनिट, 22,217 बैलेट यूनिट और 18,483 वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. इस चरण में कुल 14,218 बूथों में 2,414 शहरी और 11,804 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. महिला संचालित बूथों की संख्या 239 है और औसतन प्रत्येक बूथ पर 871 वोटर मतदान करेंगे. इसके साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये हैं, जिसमें केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवान की तैनाती की गयी है.

बता दें कि इस चुनाव में संथाल की 18 सीटों सहित कुल 38 सीटों के लिए मतदान होना है. जिसमें 528 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इन प्रत्याशियों में 472 पुरुष और 55 महिला के अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है.

VIP सीट और खास प्रत्याशी

  • बरहेट - हेमंत सोरेन (जेएमएम) Vs गमलियल हेम्ब्रम (बीजेपी).
  • नाला - रबीन्द्रनाथ महतो (जेएमएम) Vs माधव चंद्र महतो (बीजेपी).
  • धनवार - बाबूलाल मरांडी (बीजेपी) Vs निजामुद्दीन अंसारी (जेएमएम).
  • गांडेय - कल्पना सोरेन (जेएमएम) Vs मुनिया देवी (बीजेपी).
  • चंदनकियारी - उमाकांत रजक (जेएमएम) Vs अमर कुमार बाउरी (बीजेपी).
  • सिल्ली - सुदेश महतो (आजसू) Vs देवेंद्र महतो (JLKM) Vs अमित महतो (जेएमएम).
  • डुमरी - बेबी देवी (जेएमएम) Vs जयराम महतो (JLKM).
  • जामताड़ा - सीता सोरेन (बीजेपी) Vs इरफान अंसारी (कांग्रेस).

अंतिम चरण तय करेगा झारखंड का राजनीतिक भविष्य

दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव झारखंड का राजनीतिक भविष्य तय करेगा. इस चरण में कई हाई प्रोफाइल सीट हैं जहां दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. एक तरफ चुनाव मैदान जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी गांडेय चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा रबीन्द्रनाथ महतो, बाबूलाल मरांडी, सीता सोरेन सहित हेमंत मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों का राजनीतिक भविष्य तय होना है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए मतदानकर्मी, बुधवार को होगा मतदान

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: अंतिम चरण के लिए थमा शोर-अब रण होगा! जानें, 38 सीटों पर मतदान की क्या है तैयारी

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Election 2024: क्या बीजेपी ढहा पाएगी झामुमो का किला, दांव पर हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा

ABOUT THE AUTHOR

...view details