उत्तराखंड में वोटिंग का काउंटडाउन शुरू देहरादून/उत्तरकाशी/चमोली:उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसे देखते हुए निर्वाचन आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. वर्तमान समय में पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही जोनल और सेक्टर अधिकारियों को चुनाव संबंधित सामान्य प्रशासन की जानकारी दी जा रही है. वहीं, दूरस्थ इलाकों के मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है.
बता दें कि मतदान के लिए उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. मतदान को लेकर दूरस्थ 12 पोलिंग बूथों के लिए संबंधित जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां को रवाना कर दिया गया है. ऐसे में मतदान से दो दिन पहले यानी 17 अप्रैल को संबंधित जिला मुख्यालय से 705 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएगी. इसके बाद 18 अप्रैल को 11,012 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होगी.
उत्तरकाशी में 11 दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए मतदान पार्टियां रवाना:आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले में आज से मतदान पार्टियों के प्रस्थान का सिलसिला शुरू हो गया है. पहले दिन 11 दूरस्थ मतदेय स्थलों और केंद्रों के लिए मतदान पार्टियां रवाना हुई. ये सभी मतदान केंद्र समुद्रतल से करीब 6 हजार फीट से लेकर 9 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है.
इन मतदान पार्टियों को जिला मुख्यालय से 175 से 200 किमी तक की दूरी वाहन से और 4 किमी से लेकर 14 किमी तक की दूरी पैदल तय करनी है. जिनमें से ओसला (ऊंचाई 9064 फीट) और लिवाड़ी (ऊंचाई 8851 फीट) मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा 14 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी.
यह सभी मतदान टोलियां आज रोड हेड के तय सरकारी भवनों पर रात्रि विश्राम करने के बाद 17 अप्रैल को पैदल चल कर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचेंगी. पहले दिन पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोरी तहसील के कलाप, लिवाड़ी, कासला, राला, फिताड़ी, ओसला, पवाणी, गंगाड़, बरी, सेवा, हडवाणी मतदान केंद्रों की मतदान पार्टियां भेजी गई हैं.
कलाप, बरी, सेवा और हडवाड़ी मतदान केंद्र की पार्टियां करीब पौने 200 किमी का सफर छोटे वाहनों से तय करने के बाद आज राइंका देवरा थातरू बाजार में रूकेंगी. जबकि, लिवाड़ी, कासला, राला, फिताड़ी के मतदान पार्टियां राइंका जखोल में और ओसला, पंवाणी व गंगाड़ की पार्टियां वाहन से 200 किमी का सफर तय करने के बाद आज वन विश्राम गृह तालुका में रूकेंगी. बुधवार 17 अप्रैल को यह सभी पार्टियां पैदल चलकर अपने मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगी.
पुलिस कार्मिकों का प्रशिक्षण चमोली में 2474 कार्मिकों की तैनाती:लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल मुस्तैद हो गया है. मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस मैदान में सुरक्षा बलों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आईटीबीपी, सीआरपीएफ, पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी समेत करीब 2,474 कार्मिकों की तैनाती की गई है.
चमोली में पुलिस की ब्रीफिंग वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 3 राजपत्रित अधिकारी, 8 निरीक्षक, 38 उप निरीक्षक, 27 वन दरोगा, 32 अपर उप निरीक्षक, 401 आरक्षी, 36 वन आरक्षी, 1100 होमगार्ड, 358 पीआरडी जवान, 2 प्लाटून पीएसी और 3 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें-